आखिरी वॉइस मैसेज में तुनिशा शर्मा ने अपनी मां से क्या कहा था? मौत से 3 दिन पहले एक्ट्रेस ने कही थी ये बात
अदालत ने तुनिशा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार शीजान खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई की. कोर्ट ने 9 जनवरी कर उसकी जमानत याचिका स्थगित कर दी है. इस बीच एक्ट्रेस की मां ने अपनी बेटी का वॉइस मैसेज शेयर किया है.
Tunisha Sharma Suicide: तुनिशा शर्मा ने 23 दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था. तुनिशा की मौत ने कई सवाल खड़े हो गए. एक तरफ जहां एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा तुनिशा के को-स्टार पर आरोप लगाए. तो दूसरी तरफ शीजान की फैमिली उसे बेगुनााह बता रही है. इस बीच तुनिशा की मां ने अपनी बेटी का एक वॉइस मैसेज शेयर किया है, जिसे सुनकर आपकी आप इमोशनल हो जाएंगे.
तुनिशा शर्मा की मां ने कही ये बाततुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में बीते दिन वसई कोर्ट में शीजान खान के बेल पर सुनवाई हुई और उनकी जमानत याचिका 9 जनवरी तक स्थगित हो गई है. इस बीच तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने ने अपनी बेटी का एक वॉइस मैसेज सुनाया जो 21 दिसंबर 2022 का है. आजतक के अनुसार, जब उनकी मां ने पेट डॉग को गोद में उठाकर फोटो भेजा था तो वो बहुत खुश हो गई थी. उसने अपनी मां को आई लव यू बोला था. साथ ही वॉइस मैसेज भेजा था, जिसमें वो बोल रही है- ‘मम्मा मैं आपको बता नहीं सकती मैं आपसे कितनी ज्यादा मोहब्बत करती हूं.
आगे वॉइस मैसेज में तुनिशा शर्मा बोल रही है, आप मेरे लिए जो भी कर जाते हो ना, मैं आपको बता नहीं सकती, मैं बहुत प्यार करती हूं आपसे जानू. मैं जल्दी-जल्दी घर आऊंगी, फिर आपके साथ सोऊंगी.’ बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक अदालत ने तुनिशा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई शनिवार को नौ जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी.
Also Read: कौन है शीजान खान की बहनें Falaq Naaz और Shafaq? तुनिशा शर्मा की थी अच्छी दोस्तमीरा भायंदर वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने कहा कि वह तुनिशा की मां वनिता शर्मा का बयान दर्ज नहीं कर पाईं, क्योंकि वह मृत्यु के बाद की रस्मों में व्यस्त हैं और उन्होंने अपना पक्ष रखने के लिए 13 जनवरी तक का समय मांगा, जिसके बाद अदालत ने खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई टाल दी. वनिता शर्मा शनिवार को अदालत में मौजूद नहीं थीं. इससे पहले, उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की मौत हत्या का मामला हो सकती है. उन्होंने खान और उसके परिवार पर बेटी को उसका धर्म बदलने के लिए मजबूर करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया था.