Tunisha Sharma Suicide: मुंबई पुलिस ने जारी किया बयान, कहा- ब्लैकमेलिंग या ‘लव जिहाद’ का कोई एंगल नहीं

एसीपी चंद्रकांत जाधव ने कहा, ''फिलहाल जांच चल रही है. आरोपी शीजान और तनिशा के फोन जब्त कर लिए गए हैं. अभी तक किसी अन्य मामले, ब्लैकमेलिंग या 'लव जिहाद' का कोई एंगल नहीं है.''

By Budhmani Minj | December 26, 2022 11:22 AM

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में जांच जारी है. मुंबई पुलिस के एसीपी चंद्रकांत जाधव ने एक्ट्रेस के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बयान जारी किया है. उनका कहना है कि, तुनिशा शर्मा एक टीवी शो में बतौर एक्ट्रेस काम करती थीं. उनके और शीजान खान का लव अफेयर था. 15 दिन पहले उनका ब्रेकअप हुआ था जिसके बाद तुनिशा ने अपने शो के सेट पर आत्महत्या कर ली.

4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

उन्होंने एएनआई को आगे बताया कि, तुनिशा की मां ने शिकायत दर्ज कराई और आरोपी शीजान को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां उसे 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से तुनिशा की मौत का कारण फांसी बताया गया है. दरअसल ऐसे कयास लगाये जा रहे थे तनिशा प्रेग्नेंट थी और उसने इसी वजह से आत्महत्या की. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ है कि तनिशा प्रेग्नेंट नहीं थीं.


ब्लैकमेलिंग या ‘लव जिहाद’ का कोई एंगल नहीं

चंद्रकांत जाधव ने कहा, ”फिलहाल जांच चल रही है. आरोपी शीजान और तनिशा के फोन जब्त कर लिए गए हैं. अभी तक किसी अन्य मामले, ब्लैकमेलिंग या ‘लव जिहाद’ का कोई एंगल नहीं है.” बता दें कि पुलिस ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर मौजूद लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. अभिनेत्री ने इसी सेट पर शीजान खान के मेकअप रूप में आत्महत्या कर ली थी.

इस वजह से हुई तुनिशा की मौत

तुनिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, फांसी के बाद दम घुटने से उनकी मौत हो गई. शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है. बता दें कि 4 से 5 डॉक्टरों की टीम ने उनका पोस्टमॉर्टम किया. गौरतलब है कि उन्होंने शनिवार को दोपहर 3 बजे आत्महत्या कर ली थी. सेट से उनका एक वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था जिसमें वो सेट पर तैयार होती नजर आई थी.

Also Read: Tunisha Sharma की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह का हुआ खुलासा, प्रेग्नेंट नहीं थी एक्ट्रेस
15 दिन पहले हुआ था ब्रेकअप

वहीं तनिशा की मां के बयान के आधार पर प्राथमिकी के अनुसार, उनकी बेटी और शीजान रिलेशनशिप में थे और 15 दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था. बताया गया कि तुनिशा ब्रेकअप को लेकर परेशान थे. एक्ट्रेस की मां ने शिकायत में दावा किया कि उनकी बेटी और शीजान के बीच संबंध थे और उन्होंने अपनी बेटी की मौत के लिए सह-कलाकार को जिम्मेदार ठहराया.

Next Article

Exit mobile version