टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शनिवार को महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में एक सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रेक टाइम में तुनिषा सेट पर बाथरूम चली गईं और काफी देर तक नहीं लौटीं. दरवाजा तोड़ा गया तो वह अंदर मृत पाई गई. उनके शो अली बाबा दास्तान ए काबुल के सह-कलाकार शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. तुनिषा की मां ने भी शीजान पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
मामले में तुनिषा की मां ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. डीसीपी चंद्रकांत जाधव ने मीडिया से बात की और मामले पर जानकारी साझा की. अभी तक पुलिस सेट पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है. तुनिषा की मां ने अपनी बेटी की मौत के लिए शीजान खान को जिम्मेदार ठहराया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि वे रिलेशनशिप में थे. उन्होंने कहा कि उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी कल आएगी.
इस बीच ऐसी खबरों ने भी जोर पकड़ा कि तुनिषा शर्मा का अफेयर चल रहा था और वो प्रेग्नेंट थी. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया से एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की खबर भी सामने आई है और बॉयफ्रेंड शादी के लिए तैयार नहीं था. इसी बात ने उसे यह चरम कदम उठाने के लिए विवश किया. इस सवाल पर डीसीपी चंद्रकांत जाधव ने कहा, ‘रिपोर्ट में सच्चाई सामने आएगी. प्रेमी से पूछताछ की जाएगी. प्रेग्नेंसी थी या नहीं, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ हो जाएगा.’
बता दें कि, तुनिषा शर्मा का शव दोपहर करीब 3 बजे बरामद किया गया, जब वह जिस बाथरूम के अंदर गई थीं, उसका दरवाजा टूटा हुआ था. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई. उनके टीवी शो अली बाबा दास्तान ए काबुल के सह-कलाकार शीजान खान को वालीव पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. शनिवार शाम टीवी सेट पर उसकी मौत के बाद मामले की जांच की जा रही है.
Also Read: Entertainment News Live: तुनिशा शर्मा मामले में शीजान खान गिरफ्तार, आज शाम होगा एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार
गौरतलब है कि तुनिषा बाल कलाकार थीं. उन्होंने कैटरीना कैफ और विद्या बालन जैसे सितारों के साथ स्क्रीन साझा की. तुनिशा ने फिल्म फितूर के साथ अपनी शुरुआत की, जहां उन्होंने छोटी कैटरीना कैफ की भूमिका निभाई थी. तुनिषा शर्मा ने कई टेलीविज़न सीरियल में काम किया. अली बाबा दास्तान ए काबुल उनका आखिरी शो था