Tunisha Sharma Suicide: बीते दिनों हमें चौंकाने वाली खबर मिली कि तुनिशा शर्मा अब नहीं रहीं. 20 साल की उम्र में, अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में मरियम की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री ने अपने सह-कलाकार शीजान खान के मेकअप रूम में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस काफी दिनों से डिप्रेशन में थी. तुनिषा के परिवार ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद एक्ट्रेस के को-स्टार शीनाज खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आज शीजान को वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा.
शीजान खान की मां को आज वसई पुलिस स्टेशन के बाहर देखा गया. जहां उन्होंने मीडिया से विनती की है कि पुलिस को अपनी जांच करने दें. उन्होंने कहा कि सच्चाई की जीत होगी. शीजान की मां ने कहा कि वे पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं. मीडिया के और भी सवाल थे, लेकिन उन्होंने कहा कि वह बहुत ज्यादा मानसिक उथल-पुथल में थी. उन्होंने कहा कि तुनिषा शर्मा बहुत प्यारी लड़की थी. वह इन-दिनों डिप्रेशन में चली गई थी, मेरा बेटा उसको अपने बच्चे की तरह प्यार करता था.
पुलिस कर रही जांच
मामले में पुलिस ने बताया कि ”फिलहाल जांच चल रही है. आरोपी शीजान और तुनिशा के फोन जब्त कर लिए गए हैं. अभी तक किसी अन्य मामले, ब्लैकमेलिंग या ‘लव जिहाद’ का कोई एंगल नहीं है.” तुनिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, फांसी के बाद दम घुटने से उनकी मौत हो गई. शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है. बता दें कि 4 से 5 डॉक्टरों की टीम ने उनका पोस्टमॉर्टम किया.
Also Read: Entertainment Live News: 27 दिसंबर को होगा तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार, जानें लेटेस्ट अपडेट
गौरतलब है कि तुनिषा बाल कलाकार थीं. उन्होंने कैटरीना कैफ और विद्या बालन जैसे सितारों के साथ स्क्रीन साझा की. तुनिशा ने फिल्म फितूर के साथ अपनी शुरुआत की, जहां उन्होंने छोटी कैटरीना कैफ की भूमिका निभाई थी. तुनिषा शर्मा ने कई टेलीविजन सीरियल में काम किया. अली बाबा दास्तान ए काबुल उनका आखिरी शो था.