13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tunisha Sharma Suicide: कौन हैं संजीव कौशल? क्यों उनका नाम सुनकर एक्ट्रेस को आया था ‘पैनिक अटैक’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शीजान खान की बहन ने कई बार संजीव कौशल के नाम का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने तुनिशा शर्मा को बहुत मानसिक तनाव दिया. शीजान के परिवार ने यह भी दावा किया कि संजीव कौशल का नाम सुनते ही तुनिशा को "घबराहट" होने लगती थी.

टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा के आत्महत्या के बाद हर दिन इस मामले में नये खुलासे हो रहे हैं. उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. वो अभी भी पुलिस कस्टडी में हैं. मामले में ‘लव जिहाद’ का भी दावा किया गया था. सोमवार को शीजान खान के वकील और उनके परिवारवालों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कई चौंकानेवाले खुलासे किये.

संजीव कौशल का नाम सुनते ही घबरा जाती थीं तुनिशा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शीजान खान की बहन ने कई बार संजीव कौशल के नाम का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने तुनिशा शर्मा को बहुत मानसिक तनाव दिया. शीजान के परिवार ने यह भी दावा किया कि संजीव कौशल का नाम सुनते ही तुनिशा को “घबराहट” होने लगती थी.

कौन हैं संजीव कौशल?

शीजान खान के वकील और बहन ने कई बार प्रेस कांफ्रेंस में संजीव कौशल का नाम लिया. उन्होंने साफतौर पर कहा कि उनके और तुनिशा शर्मा के संबंध तनावपूर्ण और अशांत थे. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, संजीव कौशल, तुनिशा के चाचा हैं जो चंडीगढ़ में रहते हैं. शीजान के परिवार ने दावा किया कि तुनिशा कौशल से “डर” जाती थी और जब भी वह उसका नाम सुनती थी तो उसे “पैनिक अटैक” आते थे. परिवार के दावे के अनुसार, संजीव कौशल और तुनिशा की मां वनिता शर्मा का एक्ट्रेस के पैसों पर “कंट्रोल” था और उन्होंने उसे पैसों के लिए हमेशा मोहताज रखा.

Also Read: Kapil Sharma: टेलीप्रॉम्प्टर देखकर कॉमेडी करते हैं कपिल शर्मा, यूजर ने शेयर किया वीडियो तो भड़के फैंस
पवन शर्मा पर भी लगाये आरोप

सिर्फ संजीव कौशल ही नहीं बल्कि शीजान के वकील ने तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा और चाचा पवन शर्मा पर भी आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि वनिता तुनिशा के लिए मानसिक तनाव पैदा कर रही थी, और उसे अपने संकट के लिए किसी से मदद भी नहीं लेने दी. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, “तुनिशा के तथाकथित चाचा पवन शर्मा उनके पूर्व मैनेजर थे, जिसे चार साल पहले निकाल दिया था क्योंकि वह उनके मामलों में हस्तक्षेप करते थे और उनके साथ कठोर व्यवहार करते थे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें