अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को आत्महत्या कर ली. उनके परिवार ने उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. दोनों ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ सीरियल में को-स्टार थे. 15 दिन पहले उनका ब्रेकअप हुआ था. बताया गया कि तुनिशा ब्रेकअप को लेकर परेशान थी. पुलिस ने अपने बयान में कहा कि, शीजान और तनिशा के फोन जब्त कर लिए गए हैं. अभी तक किसी अन्य मामले, ब्लैकमेलिंग या ‘लव जिहाद’ का कोई एंगल नहीं है.” बता दें कि पुलिस ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर मौजूद लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है.
‘ससुराल सिमर का’ में अंजलि भारद्वाज का किरदार निभाकर चर्चा में आईं लोकप्रिय अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने मध्य प्रदेश के इंदौर के तेजाजी नगर में अपने घर में 16 अक्टूबर 2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वैशाली पिछले काफी समय से तनाव में थी. इसका जिक्र उन्होंने अपने सुसाइड नोट में किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि उनका एक्स ब्वॉयफ्रेंड राहुल नवलानी उसे परेशान कर रहा था.
बंगाली अभिनेत्री पल्लवी डे (Pallavi Dey dies by suicide) ने कथित तौर पर कोलकाता के गरफा में अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. वो टीवी शो ‘मोन माने ना’ में मुख्य भूमिका निभा रही थीं. शव को कानूनी प्रक्रियाओं के लिए एमआर बांगुर अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां कोई सुसाइड नोट या चोट के बाहरी निशान नहीं मिले.
पल्लवी डे की मौत पर शोक व्यक्त करने वाली अभिनेत्री बिदिशा डी मजूमदार ने कथित तौर पर 10 दिन बाद बुधवार (25 मई) को आत्महत्या कर ली थी. उनका शव कोलकाता के दम दम इलाके में उनके फ्लैट से बरामद किया गया था. कथित तौर पर अभिनेत्री ने एक महिला के साथ समलैंगिक संबंधों को लेकर अपना जीवन समाप्त कर लिया, जिसे वह प्यार से ‘बू’ (पत्नी) कहती थीं.
कांची अभिनेत्री मंजूषा नियोगी ने 27 मई को आत्महत्या कर ली थी. वह अपने कोलकाता आवास में फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. मंजूषा अपने परिवार के साथ कोलकाता के पटुली इलाके में रहती थी. मॉडल की मां ने दावा किया कि वह अपने करीबी दोस्त बिदिशा डी मजूमदार की मौत के बाद से वो गंभीर डिप्रेशन से पीड़ित थीं.