14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘तुनिशा की सांसें चल रही थी, उसे दूर वाले अस्तपाल क्यों ले जाया गया?’ एक्ट्रेस की मां ने किया बड़ा खुलासा

तुनिशा की मां ने दावा किया है कि, उन्हें बचाया जा सकता था अगर उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया जाता. अपनी बेटी के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और अभिनेता शीजान खान पर हमला करते हुए वनीता शर्मा कहा कि, वह उसे सेट के पास के अस्पताल के बजाय "बहुत दूर" वाले अस्पताल ले गया.

अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा लगातार अपनी बेटी को लेकर कई अहम जानकारियां साझा कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बीते महीने अपने टीवी शो के सेट पर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तुनिशा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड पुलिस कस्टडी में हैं. वनिता शर्मा ने भी शीजान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अब उन्होंने एक और बड़ा खुलासा किया है.

तुनिशा को बचाया जा सकता था

तुनिशा की मां ने दावा किया है कि, उन्हें बचाया जा सकता था अगर उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया जाता. अपनी बेटी के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और अभिनेता शीजान खान पर हमला करते हुए वनीता शर्मा कहा कि, वह उसे सेट के पास के अस्पताल के बजाय “बहुत दूर” वाले अस्पताल ले गया. तुनिशा 24 दिसंबर को अपने शो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल के सेट पर मृत पाई गई थीं.

यह आत्महत्या या हत्या हो सकती है

वनिता ने एएनआई को बताया कि, “यह आत्महत्या या हत्या हो सकती है. मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि शीजान उसे बहुत दूर वाले अस्पताल में ले गया था. सेट से 5 मिनट की दूरी पर भी अस्पताल थे. उसे वो नजदीक वाले अस्पताल में क्यों नहीं ले गया? वह सांस ले रही थी और उसे बचाया जा सकता था.”

शीजान खान के परिवार के दावों का किया खंडन

शीजान खान के परिवार ने दावा किया था कि वनिता अपनी बेटी के वित्त को नियंत्रित करती थी और उसे पैसों की तंगी थी. परिवार ने आरोप लगाया था कि तुनिशा के अपनी मां के साथ संबंध टूट गए थे, जिसे वनिता ने नकार दिया है. ” इसपर उन्होंने कहा कि, हम एक बहुत अच्छा रिश्ता साझा करते थे… शीज़ान की मां मुझे मेरी बेटी के साथ मेरे रिश्ते के बारे में नहीं बता सकती हैं. मुझे किसी को समझाने की ज़रूरत नहीं है.”

Also Read: ‘तुनिशा शर्मा मां की वजह से पैसों की तंगी से जूझ रही थी’, अब वनिता शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
तुनिशा की एक क्लिप की थी शेयर

वनिता शर्मा ने 21 दिसंबर को तुनिशा की एक क्लिप भी साझा की थी जिसमें एक्ट्रेस को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “आई लव यू, मम्मा. मैं यह नहीं बता सकती कि मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं.” वनिता ने शीजान और उसके परिवार पर उसकी बेटी को उसका धर्म बदलने के लिए मजबूर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. हालांकि एक्टर के परिवार ने ऐसे सभी दावों का खंडन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें