13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुषार कालिया ने गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन संग रचाई शादी, कोरियोग्राफर ने शेयर की खास दिन की तस्वीर

तुषार कालिया ने शादी की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में भाग्यशाली लिखा और दिल वाला इमोजी भी शेयर किया. इस खास दिन पर तुषार जहां ऑफ-व्हाइट कलर की शेरवानी में नजर आये, वहीं दुल्हन त्रिवेणी ने रेड कलर के कॉन्ट्रास्टिंग शेड लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं.

कोरियोग्राफर तुषार कालिया अपनी गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन संग परिणय सूत्र में बंध गए हैं. खतरों के खिलाड़ी 12 विनर ने शादी से एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करके अपने प्रशंसकों के साथ खबर साझा की. फोटो में नवविवाहित जोड़ा एकदूसरे को देखकर मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट के जरिए उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं और नये जीवन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

तुषार कालिया ने शेयर की शादी की तस्वीर

तुषार कालिया ने शादी की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में भाग्यशाली लिखा और दिल वाला इमोजी भी शेयर किया. इस खास दिन पर तुषार जहां ऑफ-व्हाइट कलर की शेरवानी में नजर आये, वहीं दुल्हन त्रिवेणी ने रेड कलर के कॉन्ट्रास्टिंग शेड लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं. भारती सिंह, आलिम खान से लेकर विवेक चाचेरे और तरुण राज ने न्यूलीवेड को बधाई दी. बता दें कि तुषार कालिया ने त्रिवेणी बर्मन से इसी साल मई में सगाई की थी.

कौन हैं त्रिवेणी बर्मन

वहीं त्रिवेणी एक मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वह 2017 में मिस इंडिया में फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं. हाल ही में, वह तुम मेरी थी नामक एक म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दीं थी. वो रीयल लाइफ में काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश है. त्रिवेणी बर्मन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. त्रिवेणी को इंस्टाग्राम पर 113K लोग फॉलो करते है. अब तक त्रिवेणी 1200 से ज्यादा पोस्ट कर चुकी है.

Also Read: शाहरुख खान के पास सबसे महंगी चीज क्या है? किंग खान ने खुद किया था खुलासा
जानेमाने कोरियोग्राफर हैं तुषार कालिया

तुषार कालिया एक कोरियोग्राफर है और उन्होंने ओके जानू, हाफ गर्लफ्रेंड, करीब करीब सिंगर, हेट स्टोरी 4, धड़क, नमस्ते इंग्लैंड, जंगली, द जोया फैक्टर, धड़क, वार जैसी फिल्मों को कोरियोग्राफ किया है. तुषार ने सबसे पहले डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भाग लिया था. बता दें कि तुषार ने झलक दिखला जा सीजन 6 और 7 को कोरियोग्राफ किया है. वह रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट के 6 और 7 सीज़न में स्टेज डायरेक्टर भी थे. उन्होंने डांस दीवाने 3 जैसे शो को भी जज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें