13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TV Highest Paid Actors: रूपाली गांगुली से लेकर कपिल शर्मा तक, इन एक्टर्स को एक एपिसोड के लिए मिलती है मोटी रकम

TV Highest-Paid Actors: रूपाली गांगुली से लेकर कपिल शर्मा तक टीवी इंडस्ट्री के ऐसे कई एक्टर्स हैं, जो अपनी हर एपिसोड पर लाखों रुपए चार्ज करते हैं. इस लिस्ट में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जैसे ऐक्टर्स का भी नाम शामिल है.

TV Highest-Paid Actors: टेलवीजन इंडस्ट्री ऐसी इंडस्ट्री है, जिनके कलाकार ऑडियंस पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालते हैं. जितना इंतजार फैंस अपने पसंदीदा एक्टर की फिल्म के आने का करता है, उससे कई ज्यादा इंतजार दर्शक बेसब्री से अपने मनपसंद सीरियल में आने वाले मेलोड्रामा का करते हैं. इन सीरियल्स या शोज को खास बनाने वाले एक्टर उस एक एपिसोड के लिए मोटी रकम वसूलते हैं. आइए बताते हैं उन टीवी एक्टर्स के नाम, जो हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं.

रूपाली गांगुली

हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में सबसे पहला काम अनुपमा फेम रूपाली गांगुली का है. रूपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री और दर्शकों में अनुपमा नाम से मशहूर हैं. एक्ट्रेस अपने एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए फीस लेते हैं.

करण कुंद्रा

तेरे इश्क में घायल, बिग बॉस 15 और लव अधूरा जैसे शोज में काम करने वाले एक्टर करण कुंद्रा भी अपनी हर एपिसोड का 3 लाख रुपए चार्ज करते हैं.

Also Read: OTT Release: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस हफ्ते लगने जा रहा है कॉमेडी का जबरदस्त तड़का, आ रही हैं ये 7 फिल्में-सीरीज

Also Read: OTT Adda: आपके वीकेंड को मजेदार बनाने आ रही है ये स्पाई थ्रिलर फिल्म

हर्षद चोपड़ा

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिमन्यु नाम से मशहूर एक्टर हर्षद चोपड़ा की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. एक्टर अपने हर एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए फीस लेते हैं.

तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस 15 और नागिन फेम एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेज में से एक हैं. अपने है किरदार में जान डालने वाली और अपनी अदाओं से दर्शकों को फिदा करने वाली एक्ट्रेस हर एपिसोड के लिए 2 लाख रुपए फीस लेते हैं.

दिलीप जोशी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी भी सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में शुमार हैं. दिलीप जोशी पर एपिसोड 1.5 लाख रुपए फीस लेते हैं.

श्रद्धा आर्या

कुंडली भाग्य की प्रीता उर्फ श्रद्धा आर्या आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कथा में भी कैमियो कर चुकी हैं. एक्ट्रेस अपनी हर एपिसोड पर 1.5 रुपए फीस लेती हैं.

कपिल शर्मा

पसंदीदा टीवी एक्टर और सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले एक्टर की बात हो और कपिल शर्मा पीछे रह जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. कपिल शर्मा इंडस्ट्री के टॉप हाइएस्ट पेड एक्टर हैं. उनकी 300 करोड़ रूपए की नेटवर्थ है. वह अपने हर एपिसोड पर 50 लाख रुपए फीस लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें