पहले जहां आप अपने फेवरेट सीरियल्स को सिर्फ टीवी पर एंजॉय कर सकते थे. अगर किसी वजह से टाइम मिस हो गया, तो आपको पिछले एपिसोड का कुछ समझ नहीं आता था, लेकिन अब ओटीटी पर सारे शोज स्ट्रीम होते हैं, जो काफी पॉपुलर भी हुए थे.
खतरों के खिलाड़ी
खतरों के खिलाड़ी पॉपुलर शोज में से है, जिसे रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं. उनके बोलने के स्टाइल से लेकर कंटेस्टेंट के खतरनाक स्टंट करने तक, दर्शकों को खूब ये रियालिटी शो खूब लुभाता है. टीवी पर ये कलर्स पर टेलीकास्ट होता है. हालांकि ओटीटी पर आप इसे वूट पर देख सकते हैं.
रोडीज
एमटीवी रोडीज एक यूथ बेस्ड शो है, जिसे 2003 में लॉन्च किया गया था और ये एमटीवी इंडिया टेलीकास्ट होता है. वहीं ओटीटी पर आप इसे वूट और जियोसिनेमा पर भी एंजॉय कर सकते हैं. इस शो में प्रतियोगियों को कई सारे टास्क करने होते हैं.
नागिन
एकता कपूर का सुपरनैचुरल सीरियल नागिन दर्शकों के फेवरेट शोज में से है. इसका हर सीजन हिट होता है. जहां नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी को प्रभावित कर दिया था. आप ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर इसे देख सकते हैं.
द कपिल शर्मा शो
द कपिल शर्मा शो की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. इसमें कपिल गेस्ट और ऑडियंस के साथ खूब हंसी मजाक करते हैं, जो आपको भी हंसी का डोज देता है. अब ये शो बंद हो गया है और इसकी जगह नेटप्लिक्स की सीरीज द ग्रेट इंडियन कपिल शो ने ले लिया है. पुराने एपिसोड को सोनी लिव पर देखा जा सकता है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 15 सालों से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. सीरियल के हर कैरेक्टर को पसंद किया जाता है. जेठालाल, पोपटलाल और भिड़े की लड़ाई खूब एंटरटेनमेंट देती है. आप ओटीटी पर इसे सोनी लिव पर देख सकते हैं.
बिग बॉस
सलमान खान की ओर से होस्ट किया जाने वाला रियालिटी शो बिग बॉस हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है. इसमें कंटेस्टेंट छोटी-छोटी बातों पर एक दूसरे से लड़ते हैं. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
स्प्लिट्सविला
स्प्लिट्सविला एक डेटिंग रियलिटी शो है, जिसमें विभिन्न प्रतिभागी टास्क जीतने के साथ-साथ प्यार पाने के लिए एक साथ आते हैं. इसे आप वूट पर देख सकते हैं.