29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से लेकर Khatron Ke Khiladi तक, टीवी सीरियल जो ओटीटी पर हुए HIT

टीवी सीरियल्स देखना किसे पसंद नहीं है. हर किसी का कोई न कोई फेवरेट शो जरूर होता है, जिसे वह फ्री टाइम में देखना पसंद करता है. ऐसे में आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे सीरियल्स के बारे में जो टेलीविजन के साथ-साथ ओटीटी पर भी कुछ पॉपुलर हुए.

पहले जहां आप अपने फेवरेट सीरियल्स को सिर्फ टीवी पर एंजॉय कर सकते थे. अगर किसी वजह से टाइम मिस हो गया, तो आपको पिछले एपिसोड का कुछ समझ नहीं आता था, लेकिन अब ओटीटी पर सारे शोज स्ट्रीम होते हैं, जो काफी पॉपुलर भी हुए थे.

Khatron Ke Khiladi
Taarak mehta ka ooltah chashmah से लेकर khatron ke khiladi तक, टीवी सीरियल जो ओटीटी पर हुए hit 8

खतरों के खिलाड़ी
खतरों के खिलाड़ी पॉपुलर शोज में से है, जिसे रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं. उनके बोलने के स्टाइल से लेकर कंटेस्टेंट के खतरनाक स्टंट करने तक, दर्शकों को खूब ये रियालिटी शो खूब लुभाता है. टीवी पर ये कलर्स पर टेलीकास्ट होता है. हालांकि ओटीटी पर आप इसे वूट पर देख सकते हैं.

Roadies
Taarak mehta ka ooltah chashmah से लेकर khatron ke khiladi तक, टीवी सीरियल जो ओटीटी पर हुए hit 9

रोडीज
एमटीवी रोडीज एक यूथ बेस्ड शो है, जिसे 2003 में लॉन्च किया गया था और ये एमटीवी इंडिया टेलीकास्ट होता है. वहीं ओटीटी पर आप इसे वूट और जियोसिनेमा पर भी एंजॉय कर सकते हैं. इस शो में प्रतियोगियों को कई सारे टास्क करने होते हैं.

Naagin 7 2 1024X640 1
Taarak mehta ka ooltah chashmah से लेकर khatron ke khiladi तक, टीवी सीरियल जो ओटीटी पर हुए hit 10

नागिन
एकता कपूर का सुपरनैचुरल सीरियल नागिन दर्शकों के फेवरेट शोज में से है. इसका हर सीजन हिट होता है. जहां नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी को प्रभावित कर दिया था. आप ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर इसे देख सकते हैं.

Kapil Sharma Show News
Taarak mehta ka ooltah chashmah से लेकर khatron ke khiladi तक, टीवी सीरियल जो ओटीटी पर हुए hit 11

द कपिल शर्मा शो
द कपिल शर्मा शो की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. इसमें कपिल गेस्ट और ऑडियंस के साथ खूब हंसी मजाक करते हैं, जो आपको भी हंसी का डोज देता है. अब ये शो बंद हो गया है और इसकी जगह नेटप्लिक्स की सीरीज द ग्रेट इंडियन कपिल शो ने ले लिया है. पुराने एपिसोड को सोनी लिव पर देखा जा सकता है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah 2
Taarak mehta ka ooltah chashmah से लेकर khatron ke khiladi तक, टीवी सीरियल जो ओटीटी पर हुए hit 12

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 15 सालों से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. सीरियल के हर कैरेक्टर को पसंद किया जाता है. जेठालाल, पोपटलाल और भिड़े की लड़ाई खूब एंटरटेनमेंट देती है. आप ओटीटी पर इसे सोनी लिव पर देख सकते हैं.

Bigg Boss Ott 4
Taarak mehta ka ooltah chashmah से लेकर khatron ke khiladi तक, टीवी सीरियल जो ओटीटी पर हुए hit 13

बिग बॉस
सलमान खान की ओर से होस्ट किया जाने वाला रियालिटी शो बिग बॉस हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है. इसमें कंटेस्टेंट छोटी-छोटी बातों पर एक दूसरे से लड़ते हैं. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

Splitsvilla 1
Taarak mehta ka ooltah chashmah से लेकर khatron ke khiladi तक, टीवी सीरियल जो ओटीटी पर हुए hit 14

स्प्लिट्सविला
स्प्लिट्सविला एक डेटिंग रियलिटी शो है, जिसमें विभिन्न प्रतिभागी टास्क जीतने के साथ-साथ प्यार पाने के लिए एक साथ आते हैं. इसे आप वूट पर देख सकते हैं.

Also Read- Farrey OTT Release: अलीजेह अग्निहोत्री की फर्रे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, फैमिली के साथ जरूर देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें