‘कसौटी जिंदगी की’ से लेकर ‘मेरे डैड की दुल्हन’ तक, बीते दो महीनों में अचानक ऑफ एयर हुए ये टीवी शो
tv shows are abruptly going off air pyar ki luka chuppi shubharambh kasautii zindagii kay 2 gangs of filmistaan mere dad ki dulhan latest update trp ranking bud : वर्ष 2020 सभी के लिए उतार चढ़ाव से भरा रहा है और टीवी इंडस्ट्री भी इससे भी अछूती नहीं रही. टीवी इंडस्ट्री को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा और कई बिग बजट शो जो एक धमाके के साथ शुरू हुए, लॉकडाउन के दौरान बंद हो गए. इसके अलावा 'अकबर का बल बीरबल' और 'गैंग्स ऑफ़ फिल्मिस्तान' जैसे शो भी शुरू किए गए, उन्हें भी सिर्फ दो महीने के भीतर ही लॉन्चिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा.
5 Tv Serial Off Air : वर्ष 2020 सभी के लिए उतार चढ़ाव से भरा रहा है और टीवी इंडस्ट्री भी इससे भी अछूती नहीं रही. टीवी इंडस्ट्री को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा और कई बिग बजट शो जो एक धमाके के साथ शुरू हुए, लॉकडाउन के दौरान बंद हो गए. इसके अलावा ‘अकबर का बल बीरबल’ और ‘गैंग्स ऑफ़ फिल्मिस्तान’ जैसे शो भी शुरू किए गए, उन्हें भी सिर्फ दो महीने के भीतर ही लॉन्चिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा.
Pyar Ki Luka Chuppi : शो ‘प्यार की लुका छुपी’ (Pyar Ki Luka Chuppi) के लीड अभिनेता राहुल शर्मा को भूमिका मिलने पर खुशी हुई. इसे 6 सितंबर को अचानक बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा,’ लोगों ने शो को पसंद किया और प्रतिक्रिया अच्छी रही, लेकिन कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं. यह चैनल और प्रोडक्शन हाउस का निर्णय था. उन्हें लगा कि यह उनके लिए सही है लेकिन हम, अभिनेता असहाय महसूस करते हैं.’
Shubharambh : सीरियल ‘शुभारंभ’ (Shubharambh) भी जल्द ही ऑफ एयर होनेवाला है. शो में मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस महिमा मकवाना (Mahima Makwana) कहती हैं, ‘लगभग 10 महीनों तक शो से जुड़े रहे, यह बहुत निराशाजनक है. सेट मेरा दूसरा घर बन गया था, महीने में 25 दिन शूटिंग करते थे. मैं बहुत निराश कर रही हूं. मुझे एहसास है कि दिन के अंत में केवल टीआरपी ही शो की किस्मत तय करती है. पिछले कुछ हफ्तों से, हमारे शो की टीआरपी खराब रही है. स्क्रिप्ट में बदलाव, नए किरदार लाए गए, लेकिन कुछ भी काम नहीं किया.’
Kasautii Zindagii Kay 2 : अनुराग और प्रेरणा की ‘कसौटी जिंदगी की 2′ Kasautii Zindagii Kay 2 जिसने लोगों के लोगों के दिलों में जगह बनाई. लगभग दो सालों के सफल चलने के बाद ऑफ एयर हो गया. इसने दर्शकों को हैरान कर दिया था. इसके बारे में पूछे जाने पर एरिका फर्नांडीस था,“हर अच्छी चीज़ का अंत होता है, और डेली सोप भी इससे अलग नहीं होते. साबुन अलग नहीं होते हैं. नए शो के लिए रास्ता बनाने के लिए, पुराने शो को बंद करना होगा.’
Mere Dad Ki Dulhan : सीरियल ‘मेरे डैड की दुल्हन’ (Mere Dad Ki Dulhan) के निर्माता दीया सिंह ने कहा, “शो को हमेशा एक कहानी की तरह से प्लान किया गया था. इसकी शुरूआत शानदार हुई थी. यह कहानी इस बात पर केंद्रित है कि कैसे एक बेटी अपने पिता के अकेलेपन को महसूस करती है और उसकी शादी कराने का फैसला करती है. अब कहानी अपने अंत की ओर बढ़ रहा है. शो को शानदार प्रतिक्रिया मिली है, जो उत्साहजनक है. मुझे खुशी है कि दर्शकों ने इसे पसंद किया. यह एक शानदार यात्रा रही.