11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी नितारा के साथ मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं ट्विंकल खन्ना, फोटोज देख हार बैठेंगे दिल

ट्विंकल खन्ना बेटी नितारा के साथ मालदीव में एंजॉय कर रही है. अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेटी नितारा के साथ एक खूबसूरत तसवीर शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

Undefined
बेटी नितारा के साथ मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं ट्विंकल खन्ना, फोटोज देख हार बैठेंगे दिल 6

बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना इन-दिनों मालदीव में अक्षय कुमार और बेटी नितारा के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंट कर रही है. अपने वेकेशन से वह लेटेस्ट वीडियोज और पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है. जिसमें फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

Undefined
बेटी नितारा के साथ मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं ट्विंकल खन्ना, फोटोज देख हार बैठेंगे दिल 7

अब ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपनी लाडली बेटी नितारा की एक क्यूट सी फोटो शेयर की है. तसवीर में वह बेटी नितारा के साथ समय बिताती नजर आ रही हैं. दोनों बीच के पास एक नेट में लेटे हैं और बुक पढ़ रहे हैं. इश दौरान ट्विंकल ने डेनिम शर्ट पहन रखा है. वहीं बेबी नितारा ने टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहना हुआ है. तसवीर में मम्मा और बेटी की ट्यूनिंग कमाल की लग रही है.

Undefined
बेटी नितारा के साथ मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं ट्विंकल खन्ना, फोटोज देख हार बैठेंगे दिल 8

पोस्ट शेयर कर ट्विंकल ने लिखा, “वह मुझे उस जीभ से नीचे झुकाती है, जो एक इलेक्ट्रिक मच्छर रैकेट के रूप में दोगुनी हो सकती है और हमेशा मेरे पास उत्तर से अधिक प्रश्न होते हैं. मेरी एकमात्र राहत उसके हाथ में एक किताब थमाने की है, ताकि उसका दिमाग व्यस्त रहे और उसका मुंह बंद हो जाए.

Undefined
बेटी नितारा के साथ मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं ट्विंकल खन्ना, फोटोज देख हार बैठेंगे दिल 9

ट्विकल खन्ना ने आगे लिखा, नितारा को किताब थमाने का एक और कारण है, उसको पढ़ने के लिए प्रेरित करना. एक किताब एक दिन,जो उसको अजीब बच्चों से दूर रखता है. #फिंग #डेविडवॉलियम्स.” तस्वीर में दोनों समंदर के ऊपर लटके जाल पर लेटे हुए हैं और किताब पढ़ रहे हैं.

Undefined
बेटी नितारा के साथ मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं ट्विंकल खन्ना, फोटोज देख हार बैठेंगे दिल 10

ट्विंकल की फोटो पर एक यूजर ने लिखा, “आपके बात करने का तरीका मुझे पसंद है, आप अपने विचार रखते हैं और सीधे तौर पर कहते हैं.” एक अन्य ने लिखा, “आपके समझाने का तरीका मुझे काफी अच्छा लगा…आप राइटर है न इसलिए ये अंदाज काफी अच्छा है. बता दें कि ट्विंकल ने अपना बर्थडे मालदीव में भी सेलिब्रेट किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें