Loading election data...

Exclusive: कोविड के बाद सभी चाहते हैं कि एक्टर्स बहुत कम पैसों में ही शोज को हां कह दें- विवियन डीसेना

टीवी एक्टर विवियन डीसेना इन दिनों शो उड़ारिया को लेकर सुर्खियों में है. एक्टर अपने इंस्टाग्राम पर सेट से तसवीरें फैंस के संग शेयर करते रहते हैं. उन्होंने बताया कि किस वजह से उड़ारियां को उन्होंने हां कहा.

By कोरी | July 3, 2023 11:46 AM

छोटे परदे पर कई लोकप्रिय धारावाहिकों का अहम हिस्सा रहे अभिनेता विवियन डीसेना इनदिनों छोटे परदे के लोकप्रिय शो उड़ारिया में नजर आ रहे हैं. उनके इस शो के साथ – साथ उनकी निजी जिंदगी भी इनदिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में वह एक बेटी के पिता बनें हैं. उनके शो और निजी जिंदगी पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश.

आप अपने काम को लेकर बहुत ही चूजी रहे हैं, आपने उड़ारियां के लिए हां क्यों कहा?

जब मैंने “सरताज” के किरदार का नरेशन सुना, तो एक अभिनेता के रूप में मुझे बहुत उत्सुकता हुई. मुझे अपने और सरताज के बीच कई चीज़ें एक सी भी लगी, इसलिए मैं उससे और आसानी से जुड़ पाया. सरताज एक स्ट्रेटफॉरवर्ड इंसान है, जो मानता है कि रिश्ते में हमेशा आपको एक दूसरे के लिए एफर्ट लेने पड़ते हैं, हालांकि समय और कुछ कड़वे अनुभवों के साथ, सरताज का किरदार कुछ ग्रे हो गया है. इस किरदार में बहुत सारे लेयर्स हैं और मैंने इस तरह का किरदार कभी नहीं किया है. मुझे लगा कि इसमें परफॉर्म करने का बहुत मौका रहेगा. अपने किरदार के अलावा इस शो से जुड़ने का श्रेय रवि दुबे और सरगुन मेहता को भी जाता है, जो मेरे सबसे पुराने दोस्तों में से एक हैं. जब उन्होने मुझे उनके शो में शामिल होने के लिए कहा, तो मैंने तुरंत इसके लिए हां कह दिया, क्योंकि मुझे भरोसा था कि वह मुझे कुछ अलग तरह का किरदार देंगे और वही हुआ भी.

निर्माता के तौर पर रवि दुबे और सरगुन मेहता कों किस तरह से परिभाषित करेंगे ?

मैं रवि और सरगुन को एक दशक से ज्यादा समय से जानता हूं. मैंने हमेशा उनकी प्रतिभा और काम के प्रति उनके समर्पण की तारीफ की है. उन्होंने निर्माता के रूप में भी शानदार काम किया है. मैं उनके और उनकी पूरी टीम के साथ काम करने के हर मिनट कों एन्जॉय करता हूं. सब कुछ फ्रेश और क्रिएटिव लगता है.

किसी नए किरदार से जुड़ने से पहले आपका क्या प्रोसेस होता है?

मैं जब किसी किरदार को हां कहता हूं, तो मैं अपनी कॉफी लेकर छत पर बैठ जाता हूं. एकदम शांत होकर मैं अपने किरदार की कल्पना करना शुरू कर देता हूं. उसका लुक, उसका व्यवहार, बात करने का तरीका, उसका चलना और उसका दिमाग कैसे काम करता है. मैं शूटिंग पर जाने से पहले अपने दिमाग में चरित्र की पूरी छवि बनाता हूं. उसके बाद में शूटिंग से जुड़ता हूं.

शादी और पिता बनने की खबरें हाल ही में आपने साझा की, जिंदगी के इन अहम पड़ाओं ने किस तरह से आपको बदला है?

मेरी पत्नी मेरी जिंदगी में एक बहुत बड़े आधार स्तंभ की तरह है. उसने मेरे जीवन में खुशियों के साथ – साथ बहुत सारी स्थिरता भी दी है. मेरा मानना ​​है कि पिता बनने के बाद मेरे व्यक्तित्व में विवेक और धीरज अधिक जुड़ा है. मैं असल में खुद को बहुत लकी महसूस करता हूं. खुदा का मुझ पर बहुत करम रहा है.

पिता होने की सबसे अच्छी बात क्या है?

अपनी बेटी के नन्हे हाथ को अपने हाथ में पकड़े हुए सुबह उठने की ख़ुशी ही अलग होती है. उसका मुस्कुराता हुआ चेहरा, जो शुद्ध प्रेम के अलावा कुछ नहीं जानता है, जब वह मुस्कुराते हुए मुझे देखती है, तो ऐसा लगता है कि मैं सांतवे आसमान पर हूं. यह एक जबरदस्त एहसास है,जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं.

एक्टिंग में आगे की क्या प्लानिंग है, क्या आप फिल्म और वेब शोज के लिए ओपन हैं?

जैसा कि मैंने हमेशा कहा है कि मैं फिल्मों के लिए नहीं हूं, लेकिन मैं निश्चित रूप से ओटीटी प्लेटफॉर्म का अनुभव करना पसंद करूंगा. मैं वेब सीरीज के लिए ओपन हूं, बशर्ते एक अच्छा प्रोजेक्ट ऑफर हो.

अच्छे प्रोजेक्ट्स और भूमिकाओं तक पहुंचने की सबसे बड़ी चुनौती क्या होती है?

यह हमेशा से चुनौतिपूर्ण था, लेकिन कोविड के बाद चुनौती और बढ़ गयी है. लोग आपसे अपेक्षा करते हैं कि आप बहुत कम पैसों में किसी प्रोजेक्ट कों हां कह दो, आपने कितना काम किया है. आपका करियर ग्राफ क्या रहा है. यह सब पहलू मायने नहीं रखते हैं.

टेलीविज़न में आपने मधुबाला और शक्ति जैसे कई यादगार शोज किए हैं, अगर मौका मिला, तो किस को एक्ट्रेस के साथ फिर से काम करना पसंद करेंगे?

अगर मुझे कभी भी काम करने के अनुभव को फिर से दोहराने का मौका मिला तो मैं निश्चित रूप से अभिनेत्री रुबीना दिलैक के साथ काम करना पसंद करूंगा,लेकिन अगर हम भविष्य की संभावनाओं की बात कर रहे हैं,तो मधुबाला में मेरी कोएक्टर रही दृष्टि धामी के साथ मुझे एक प्रोजेक्ट ऑफर हुआ है, हालांकि अभी तक चीजें पूरी तरह से फाइनल नहीं हुई हैं.

अभिनय के अलावा और क्या करना पसंद है?

मैंने कई बार इसका जिक्र किया है कि मैं जैविक खेती सीख रहा हूं और उसमें कुछ प्रयोग भी कर रहा हूं. मैंने खेती के बारे में बहुत कुछ पढ़ा है, लेकिन और पढ़ना चाहता हूं. मैं इसे बेहद एन्जॉय करता हूं साथ ही जैविक खेती ही भविष्य है.

अपनी अब तक की जर्नी से कितने खुश हैं, क्या कोई अफ़सोस भी है ?

अभी मैं जहां हूं, उससे बहुत संतुष्ट और खुश हूं. मैं ऐसा मानता हूं कि सबकुछ पहले से तय होता है. आपके जन्म के पहले ही आपकी किस्मत तय हो जाती है. आप आखिर में वहीं पहुंचेंगे जहां सर्वशक्तिमान ने आपके लिए लिखा है,इसलिए मैं खुद को ये सोचकर परेशान नहीं करता कि ये करता तो कुछ अलग होता था. मुझे जो भी प्रोजेक्ट मिलता है. उसपर 100 प्रतिशत देता हूं और फिर मेरे खुदा पर छोड़ देता हूं.

Next Article

Exit mobile version