Udne Ki Aasha: सायली ने शो की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हर फैमिली में…

Udne Ki Aasha: सीरियल उड़ने की आशा ने इस हफ्ते टीआरपी में राजन शाही के शो अनुपमा को पीछे छोड़ दिया. लिस्ट में शो पहले नंबर से गिरकर चौथे नंबर पर आ गया. नेहा हरसोरा ने अपने शो की सफलता पर बात की.

By Divya Keshri | December 28, 2024 12:42 PM
an image

Udne Ki Aasha: स्टार प्लस का सीरियल उड़ने की आशा इस बार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है. शो ने रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुम है किसी के प्यार में को पीछे छोड़ दिया. शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है और इस वजह से ये टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे है. इसमें सचिन की भूमिका कंवर ढिल्लों निभा रहे हैं और सायली का रोल नेहा हरसोरा प्ले कर रही है. नेहा ने शो की सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.

उड़ने की आशा की सफलता पर नेहा हरसोरा ने क्या कहा

नेहा हरसोरा ने सीरियल उड़ने की आशा के सक्सेस के पीछे के कारणों के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा, उड़ने की आशा की कहानी की कहानी, स्क्रिप्ट और वाइब इसे रियल लगते हैं. यही बात इसे सबसे अलग बनाती है. दर्शक हमें लगातार प्यार और हमारी सराहना कर रहे हैं. मेरा मानना है कि किरदारों की प्रासंगिकता और सीन्स की प्रामाणिकता हमारी सफलता के पीछे प्रेरक शक्ति रही है. एक्ट्रेस ने कहा, हर फैमिली में सचिन-सायली- रेणु जैसे किरदार होते हैं. इसी वजह से लोग शो से इतना कनेक्ट फील करते हैं.

जानें उड़ने की आशा में क्या दिखाया जाएगा

सीरियल उड़ने की आशा में दिखाया जाएगा कि तेजस बहुत ज्यादा पी लेता है और गिर जाता है. उसकी हालत देखकर सबको लगता है कि सचिन ने ही उसे शराब पिलाया होगा. रौशनी अपने पति को ऐसी हालत में देखकर काफी घबरा जाती है. वह सबसे कहती है तेजस को डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए. सचिन कहता है कि उसे पता है कि तेजस को ठीक कैसे करना है. सचिन कहता है कि उसकी मां ने उसे कुछ तरकीबें बताई है, जिसके बाद वह ठीक हो जाएगा. सायली रसोई में जाती है कि और सचिन से उसे सच बताने के लिए कहती है. वह उससे पूछती है कि तेजस को शराब किसने पिलाई. सचिन कुछ नहीं कहता और चुपचाप काम करता रहता है.

यह भी पढ़ेंUdne Ki Aasha: बड़े अच्छे लगते हैं फेम ये एक्टर लेगा शो में एंट्री? सचिन-साइली की जिंदगी में आएगा नया ट्विस्ट

यह भी पढ़ें– टीवी धारावाहिक होने बावजूद ‘उड़ने की आशा’ शो में मेरा नो मेकअप लुक है… अभिनेत्री नेहा ने किया खुलासा

Exit mobile version