16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ulajh movie : फिल्म में जाह्नवी कपूर ने जगाई श्रीदेवी जी की याद…..राजेश तेलंग की खास तारीफ

"उलझ" में जाह्नवी कपूर का दमदार प्रदर्शन. फिल्म 2 अगस्त को रिलीज़ होगी. इसमें उनके को-एक्टर राजेश तेलंग ने भी की तारीफ उन्होंने कहां की जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी जी…

फिल्म “उलझ” में जाह्नवी कपूर की तारीफ में बोले राजेश तेलंग

Ulajh movie: जंगली पिक्चर्स की जासूसी थ्रिलर “उलझ” 2 अगस्त 2024 को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तेलंग और मियांग चांग जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म एक युवा सुहाना की कहानी बताती है जो उलझ में फंसी होती है.

राजेश तेलंग ने जाह्नवी की तारीफ

को-स्टार राजेश तेलंग ने हाल ही में जाह्नवी कपूर की तारीफ करते हुए कहा, “वो मेहनती और नैचुरल एक्टर हैं. वह सहयोगी और जमीन से जुड़ी हुई हैं, जो आपके सह-अभिनेता के रूप में मदद करता है.हम सभी उनकी मां श्रीदेवी जी के फैन थे. जाह्नवी में श्रीदेवी जी की झलक देखी जा सकती है.”

Janhvi Kapoor
Janhvi kapoor

Also read:जान्हवी कपूर की फिल्में हुईं डिब्बाबंद: 350 करोड़ की पिक्चर से पहले ये 4 बड़ी फिल्में हुईं रद्द

Also read:जाह्नवी कपूर ने पेरिस इवेंट में इंटरनेशनल रनवे पर किया डेब्यू, ग्लैमरस लुक से इंटरनेट पर मचा रही धूम

 गुलशन और रोशन की भी सराहना

राजेश ने अपने अन्य सह-कलाकारों, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू की भी तारीफ की.उन्होंने कहा, “मेरे सभी को-स्टार्स ‘उलझ’ में बहुत ही ईमानदार हैं और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. मुझे नहीं लगता कि मैं उनकी उम्र में इतना अच्छा अभिनेता था. रोशन और गुलशन बहुत विचारशील अभिनेता हैं. वे सीन सिर्फ करने के लिए नहीं करते, बल्कि उसके पीछे बहुत सोच और मेहनत होती है.”

सुहाना भाटिया के रूप में जाह्नवी

फिल्म में जाह्नवी कपूर, सुहाना भाटिया के किरदार में नजर आएंगी, जो एक युवा डिप्लोमैट है और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के बीच फंस जाती है. निर्देशक सुधांशु सरिया द्वारा बनाई गई इस फिल्म की कहानी बहुत ही रोचक है.

ट्रेलर में दिखा जाह्नवी का दमदार किरदार

हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में जाह्नवी का किरदार, सुहाना, सबसे कम उम्र की डिप्टी हाई कमिश्नर के रूप में दिखाया गया है. वह कठिन रास्तों पर चलती है, जहां हर कदम पर निगरानी होती है. उनका प्रदर्शन क्लिशे से अलग है और वह नेपोटिज्म को चुनौती देती नजर आती हैं.

टैलेंटेड एन्सेम्बल कास्ट

फिल्म में अदिल हुसैन, मियांग चांग, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं. ‘उलझ’ को सुधांशु सरिया और परवेज शेख ने लिखा है और अतिका चौहान ने डायलॉग्स दिए हैं. इस फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स ने किया है और यह 2 अगस्त को रिलीज होगी.

Also read:Anant Ambani-Radhika Merchant : शिव शक्ति पूजा में जान्हवी कपूर और शिखर पाहरिया की जोड़ी ने बटोरी सुर्खियां

Ulajh movie trailer

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें