13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uorfi Javed Photos:कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करने के चक्कर में उर्फी जावेद का हुआ बुरा हाल,देखें तसवीरें

Uorfi Javed viral photos: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती है. उर्फी अपने आउटफिट के साथ काफी एक्सपेरिमेंट भी करती है, लेकिन इस वजह से उन्हें कभी- कभी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है.

Uorfi Javed viral photos: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Uorfi Javed) का नाम सुनते ही फैंस को उनके अजीब कपड़े याद आ जाते है. उर्फी हर दिन एक नये आउटफिट के साथ सामने आ जाती है. कभी वो टूटे हुए कांच, कैंडीफ्लॉस, फूलों से बने हुए आउटफिट में नजर आती है. तो कभी वो बिकिनी तसवीरों से यूजर्स का ध्यान खींच लेती है. इस बार वो जंजीरों से बनी ड्रेस में दिखी.

उर्फी जावेद की तसवीरें

उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम पर थोब्रैक तसवीरें शेयर की है. इन तसवीरों में वो ब्लैक बॉटम में दिख रही है. उन्होंने जंजीरों से बना हुआ भारी-भरकम चेन पहना है, जो देखने से ही काफी हेवी लग रहा है. इसी चेन को उन्होंने टॉप के रूप में इस्तेमाल किया है. इस लुक को लेकर वो काफी ज्यादा चर्चा में रही थी.

उर्फी जावेद के गले पर पड़ा निशान

उर्फी जावेद ने भले ही इस आउटफिट से सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन इतने सारे चेन पहनने के बाद उनके गले में निशान पड़ गया था. उन्होंने ये बात फोटो शेयर कर बताया. तसवीर में उनके गले पर लाल निशान साफ दिख रहे है. फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, बाद के प्रभाव देखने के लिए राइट स्वाइप करें. उर्फी के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ये क्या हो गया. एक यूजर ने लिखा, ड्रेसिंग के चक्कर में खुद को चोट मच पहुंचाओ.

ट्रोलर्स को उर्फी जावेद ने दिया करारा जवाब

पिछले दिनों उर्फी जावेद अपने एक वीडियो को लेकर काफी चर्चा में रही थी. उन्होंने इसके जरिए ट्रोलर्स को जवाब दिया था, जो उनसे बार- बार पूछते है कि वो बार-बार एयरपोर्ट क्यों जाती है. इसपर एक्ट्रेस ने अनुपमा के एक डायलॉग पर लिप-सिंक करते हुए कहा था, “अगर मैं घूमती हूं, सफर करती हूं, डांस करती हूं, गाती हूं, हंसती हूं, खेलती हूं, अकेले या किसी और के साथ बाहर जाती हूं, तो इसकी परवाह क्यों!” वीडियो में कैप्शन में उर्फी ने लिखा, “आप को क्या है” भाई?

Also Read: Rakhi Sawant के डांस मूव्स को देखकर उर्फी जावेद ने उड़ाया खुद का मजाक, बोलीं- मैं तड़पती हुई मछली लग रही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें