24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जावेद अख्तर से मिली उर्फी जावेद, तस्वीर शेयर कर बोलीं- आखिरकार अपने दादा से मिल ही गईं…

उर्फी जावेद ने गीतकार को 'एक किंवदंती' कहा और मजाक में कहा कि वह 'आखिरकार अपने दादा से मिली'. इंस्टा स्टोरी पर शेयर की गई इस तस्वीर वो नीले रंग का ओवरकोट पहना हुआ था जबकि जावेद ने ग्रे कुर्ता और काली शॉल ओढ़ रखी है.

उर्फी जावेद को शुरुआती दिनों में कवि-गीतकार जावेद अख्तर की पोती के रूप में जाना गया क्योंकि उनका सरनेम ‘जावेद’ था. इसके बाद उर्फी और जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी दोनों ने पुष्टि की थी कि वे एक-दूसरे से संबंधित नहीं हैं. इसके बाद अफवाहें खत्म हो गईं. इसके लगभग एक साल बाद ऊर्फी को आखिरकार जावेद अख्तर से मिलने और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने का मौका मिला.

जावेद अख्तर से मिली उर्फी जावेद

उर्फी जावेद ने गीतकार को ‘एक किंवदंती’ कहा और मजाक में कहा कि वह ‘आखिरकार अपने दादा से मिली’. इंस्टा स्टोरी पर शेयर की गई इस तस्वीर वो नीले रंग का ओवरकोट पहना हुआ था जबकि जावेद ने ग्रे कुर्ता और काली शॉल ओढ़ रखी है. उर्फी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आखिरकार आज अपने दादाजी से मिल ही गई. साथ ही वह एक लेजेंड हैं, सुबह-सुबह ही इतने लोग सेल्फी लेने के लिए लाइन में लग गए, लेकिन उन्होंने किसी को मना नहीं किया, सबके साथ हंसते हुए बातचीत की. मैं विस्मय हूं.”

Undefined
जावेद अख्तर से मिली उर्फी जावेद, तस्वीर शेयर कर बोलीं- आखिरकार अपने दादा से मिल ही गईं... 2
उर्फी जावेद ने अफवाहों को लेकर कही थी ये बात

उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में नजर आयी थी. हालांकि वो सबसे पहले घर से बाहर होनेवाली कंटेस्टेंट थी. पहले शबाना आजमी ने उर्फी जावेद के जावेद अख्तर के पोती होने की अफवाहों का खंडन किया था. इसके बाद उर्फी जावेद ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था, “लोगों ने कहानियां गढ़ी हैं क्योंकि मेरा पूरा नाम उर्फी जावेद है. लेकिन वह कभी भी मेरे साथ किसी भी तरह से जुड़े नहीं है. यह सब सिर्फ उन्हें ट्रोल करने और उनके साथ मेरे आउटफिट विवाद को जोड़कर उनका नाम बदनाम करने के लिए किया गया है. इसके लिए उन्हें क्यों जिम्मेदार ठहराया जा रहा है?”

Also Read: स्वरा भास्कर ने शेयर की मिस्ट्री मैन संग तस्वीर, कैप्शन में नाम दिया ‘प्यार’, फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स शबाना आजमी ने भी किया था ट्वीट

कुछ दिनों पहले जब पहली बार अफवाहें उड़नी शुरू हुईं, तो शबाना आजमी ने ट्विटर पर स्पष्ट किया था कि उर्फी जावेद का उनके परिवार से कोई संबंध नहीं है. शबाना ने उर्फी के जावेद की पोती होने का दावा करने वाले एक वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “वह वैसे भी हमसे संबंधित नहीं है. झूठ फैलाना बंद करो.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें