कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कपिल की बुआ के किरदार में एक्ट्रेस उपासना सिंह नजर आती थी. शो में अक्सर वह अपनी एक्टिंग से दर्शकों को खूब हंसाती थी. हालांकि जब शो कलर्स से सोनी पर शिफ्ट हुआ तो एक्ट्रेस कपिल के शो का हिस्सा नहीं बन सकी. एक्ट्रेस ने कई शोज और फिल्मों में काम किया है. अब सालों बाद उपासना ने बताया कि उन्होंने पॉपुलर शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल क्यों छोड़ा था.
कपिल शर्मा का शो इस वजह से उपसना सिंह ने छोड़ा था
सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में उपासना सिंह ने कई सारी बातें की. कपिल शर्मा का शो लगभग ढाई साल तक उपासना ने किया. शो छोड़ने के पीछे की वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, हमारा शो ढाई साल तक टॉप पर रहा. एक समय आया जब मुझे लगा कि मेरे लिए शो में करने के लिए कुछ नहीं बचा. ये बात मैंने कपिल को बताई. मेरी उसके साथ बहुत अच्छी दोस्ती है और हमारे बीच अच्छे संबंध हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि, मेरी चैनल के साथ कॉन्ट्रैक्ट थी ना कि कपिल के टीम के साथ. जब कपिल और उसकी टीम दूसरे चैनल पर गई, तो मैं कॉन्ट्रैक्ट की वजह से ऐसा नहीं कर पाई. मुझे चैनल के कॉन्ट्रैक्ट की वजह से कृष्णा अभिषेक के साथ शो करना पड़ा.
उपासना सिंह को इस वजह से करना पड़ा था कृष्णा अभिषेक का शो
उपासना सिंह ने बताया कि कलर्स पर कपिल के शो की जगह कृष्णा अभिषेक के शो ने ले ली. कॉन्ट्रैक्ट की वजह से कृष्णा का शो उन्हें करना पड़ा. हालांकि एक्ट्रेस को उस शो का हिस्सा बनना पसंद नहीं था क्योंकि उस समय कपिल और कृष्णा के बीच काफी टेंशन था. कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने तक एक्ट्रेस का उस शो में काम करना पड़ा. एक्ट्रेस ने बताया कि शो पर उनका अनुभव अच्छा नहीं था.
यह भी पढ़ें– Kapil Sharma शो में फैन ने किया ये बदलाव करने का रिक्वेस्ट, कॉमेडियन ने दिया मजेदार जवाब