Upcoming Bollywood Movies: कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है. यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है. इंदिरा गांधी की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म कई चर्चाओं का हिस्सा रही है. फिल्म को रिलीज करने के लिए कंगना को काफी मेहनत करनी पड़ी. अब देखना होगा कि दर्शक इसे कितना पसंद करते हैं.
सोनू सूद की फतेह: जबरदस्त एक्शन का वादा
इमरजेंसी से पहले 10 जनवरी 2025 को सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीस की फिल्म फतेह रिलीज होगी. सोनू ने दावा किया है कि यह उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्म है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म दर्शकों को अपने एक्शन से इम्प्रेस कर पाती है.
इक्कीस: युद्ध की कहानी के साथ दमदार कास्ट
1971 के युद्ध पर आधारित फिल्म इक्कीस भी 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी. इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. वॉर पर बनी यह फिल्म दर्शकों को देशभक्ति के रंग में रंगने के लिए तैयार है.
![Upcoming Bollywood Movies: कंगना रनौत की इमरजेंसी के इलावा जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली है ये 4 बड़ी फिल्में 1 Upcoming Bollywood Movies](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/Untitled-design-56-1024x683.png)
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स: सच्ची घटना पर आधारित कहानी
अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 25 जनवरी 2025 को रिलीज होगी. यह फिल्म 1965 में पाकिस्तान के साथ हुए खतरनाक एयरस्ट्राइक पर आधारित है. मेकर्स का दावा है कि फिल्म में इमोशन और एक्शन का शानदार मेल देखने को मिलेगा.
सनी देओल और आमिर खान की लाहौर 1947
26 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली लाहौर 1947 भी चर्चा में है. सनी देओल और आमिर खान की यह फिल्म पार्टीशन के दौर की कहानी पर आधारित है. मचअवेटेड फिल्मों में से एक यह मूवी दर्शकों को स्वतंत्रता संग्राम की भावनाओं से जोड़ने का प्रयास करेगी.
क्या दिसम्बर की फिल्में डालेंगी असर?
जनवरी से पहले, वेलकम टू जंगल 20 दिसंबर 2024 और बेबी जॉन 25 दिसंबर को रिलीज होंगी. अगर ये फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं, तो जनवरी में भी इनकी स्क्रीनिंग जारी रह सकती है.
Also read:Devara 2: जूनियर एनटीआर की फिल्म के सीक्वल से और बढ़ेगा नुकसान, जानें पूरी कहानी