Upcoming Bollywood Movies: डायरेक्टर प्रकाश झा ने राजनीति 2 और गंगाजल 3 को लेकर शेयर की अपडेट्स, जानें कब तक होगी दोनों फिल्मों की वापसी

प्रकाश झा ने राजनीति 2 और गंगाजल 3 पर काम शुरू कर दिया है. दोनों फिल्मों में नई कहानियां होंगी, लेकिन कास्ट को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

By Sahil Sharma | November 24, 2024 11:47 AM

Upcoming Bollywood Movies: प्रकाश झा की फैमस फिल्म गंगाजल का तीसरा पार्ट जल्द ही दर्शकों के सामने आएगा. इस बार फिल्म को धर्मक्षेत्र नाम दिया गया है और इसमें एक हेड कांस्टेबल की अनकही कहानी को दिखाया जाएगा. प्रकाश झा ने बताया कि यह फिल्म गंगाजल का सीक्वल नहीं बल्कि एक पूरी तरह से नई कहानी पर आधारित होगी.

राजनीति 2: वहीं से शुरू होगी कहानी जहां खत्म हुई थी

प्रकाश झा की दूसरी बड़ी फिल्म राजनीति का सीक्वल भी बन रहा है. फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी. इसमें रणबीर कपूर का किरदार समर प्रताप विदेश जा चुका है, लेकिन वह कहानी का हिस्सा रहेगा. फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है, और इसमें पॉलिटिकल ड्रामा को और गहराई से दिखाया जाएगा.

Upcoming bollywood movies

अजय देवगन और रणबीर कपूर की वापसी पर सस्पेंस

फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या अजय देवगन और रणबीर कपूर अपनी-अपनी फ्रेंचाइज़ का हिस्सा बनेंगे. इस पर प्रकाश झा ने कहा, “कास्टिंग को लेकर अभी कुछ भी फाइनल नहीं है.” उन्होंने बताया कि आजकल के टैलेंट मैनेजमेंट सिस्टम के चलते कलाकारों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है.

क्यों बदली कास्टिंग की प्रक्रिया?

प्रकाश झा ने बताया कि पहले निर्देशक सीधे कलाकारों से मिलकर कहानी सुनाते थे, लेकिन अब मैनेजर्स और असिस्टेंट्स के जरिए कांटैक्ट करना पड़ता है. यही कारण है कि वह अभी अजय देवगन और रणबीर कपूर के कांटैक्ट में नहीं हैं.

फिल्मों से जुड़ी उम्मीदें

भले ही इन फिल्मों की कास्टिंग को लेकर अभी सब साफ नहीं है, लेकिन प्रकाश झा को अपने प्रोजेक्ट्स पर पूरा भरोसा है. गंगाजल 3 और राजनीति 2 दोनों ही फिल्मों में नई और दमदार कहानियां देखने को मिलेंगी. उन्होंने कहा कि इन फिल्मों के जरिए दर्शकों को वह गहराई और रोमांच मिलेगा, जो पहले पार्ट्स में था.

Also read:Upcoming Bollywood Movies: कंगना रनौत की इमरजेंसी के इलावा जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली है ये 4 बड़ी फिल्में

Next Article

Exit mobile version