Upcoming movie: बॉलीवुड के तीन बड़े सितारे, अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन एक धमाकेदार सोशल ड्रामा में पहली बार एक साथ नजर आएंगे.,यह फिल्म भारत के मशहूर बैरिस्टर सी शंकरन नायर की जिंदगी पर आधारित है और इसे करण सिंह त्यागी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है. हाल ही में धर्मा मूवीज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है, जिसने फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. यह फिल्म होली 2025 के मौके पर यानी 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
एक अनोखी कहानी, एक अनसुना सच्च
फिल्म की टैगलाइन एक अनोखी कहानी, एक अनसुना सच” से साफ है कि यह एक ऐसे इतिहास की परतें खोलेगी जिसे शायद ही लोग जानते होंगे. फिल्म की कहानी सी शंकरन नायर द्वारा ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ी गई एक ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है. यह फिल्म “The Case That Shook The Empire” नामक किताब से प्रेरित है, जिसे रघु पलट और पुष्पा पलट ने लिखा है.
जलियांवाला बाग मस्सक्रे की हकीकत
इस फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ी है, जिसने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक अहम मोड़ दिया. बैरिस्टर सी शंकरन नायर ने इस खौफनाक हत्याकांड को उजागर किया और इसके खिलाफ ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ एक लंबी और ऐतिहासिक कानूनी लड़ाई लड़ी. यह फिल्म दर्शकों को उस समय की सच्चाई से रूबरू कराएगी और भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक महत्वपूर्ण अध्याय को सामने लाएगी.
स्टार कास्ट और किरदार
फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं, जो बैरिस्टर सी शंकरन नायर की भूमिका निभाएंगे. उनके साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे. यह पहली बार है जब अक्षय कुमार और अनन्या पांडे एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. आर माधवन भी फिल्म में एक मजबूत भूमिका में होंगे, जो कहानी में और जान डालेंगे.
Also read:इन 6 बड़ी फिल्मों से खिलाड़ी कुमार करेंगे सबसे बड़ा कमबैक