कंगुवा की काउंटडाउन शुरू
Upcoming Movies: साल 2024 की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक कंगुवा की रिलीज़ के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस स्टूडियो ग्रीन ने एक धमाकेदार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है, जिसमें ऐलान किया गया कि फिल्म के रिलीज में अब सिर्फ 50 दिन बाकी हैं. सूर्या स्टारर इस फिल्म की झलकियां सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर के कुछ सीन्स का एक क्लिप शेयर किया, जिसमें शानदार एक्शन और जबरदस्त विजुअल्स को दिखाया गया है. पोस्ट के साथ कैप्शन था, राजगद्दी तैयार है और लेजेंड सामने आएगा, सिर्फ 50 दिन बचे हैं #Kanguva की शुरुआत के लिए #KanguvaFromNov14. इन सीन्स ने फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा शुरू कर दी है.
सूर्या का दमदार किरदार और बॉबी देओल की ट्विस्ट वाली भूमिका
फिल्म के ट्रेलर में सूर्या के जबरदस्त और ताकतवर किरदार की झलक देखने को मिलती है, जो फैंस के बीच खूब तारीफें बटोर रहा है. वहीं, बॉबी देओल की भूमिका भी कहानी में एक दिलचस्प ट्विस्ट लाती है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और एक्शन सीक्वेंसेस की जितनी तारीफ की जाए कम है. ये सब मिलकर फिल्म को एक शानदार सिनेमैटिक अनुभव में बदलने का वादा करते हैं.
सूर्या का दमदार अवतार, सिवा का डायरेक्शन और देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक
डायरेक्टर सिवा के डायरेक्शन में बनी कंगुवा में सूर्या एक साहसी और निर्भीक अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस बेहद जोरदार और दमदार है. वहीं, बॉबी देओल की अहम भूमिका भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म का संगीत कंपोज किया है मशहूर संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने, जो फिल्म को और खास बना देता है.
कंगुवा का बजट और भव्यता
कंगुवा इस साल की सबसे बड़ी और महंगी फिल्म मानी जा रही है, जिसका बजट 350 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. यह फिल्म पुष्पा और सिंघम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ चुकी है. खास बात ये है कि फिल्म की शूटिंग 7 अलग-अलग देशों में की गई है, ताकि फिल्म के 5000 साल पुराने काल को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा जा सके. इसके लिए हॉलीवुड के तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली गई है, जिन्होंने एक्शन और सिनेमैटोग्राफी में खास योगदान दिया है.
10,000 लोगों के साथ फिल्माई गई अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई
फिल्म में अब तक के सबसे बड़े वॉर सीक्वेंस को फिल्माया गया है, जिसमें 10,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए हैं. इसके अलावा, स्टूडियो ग्रीन ने इस फिल्म को दुनिया भर में बड़े स्तर पर रिलीज करने के लिए कई डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों के साथ साझेदारी की है, ताकि इसे ग्लोबल रिलीज मिल सके.
Also read:Kanguva: तीन अलग-अलग किरदारों में सूर्या…एक हीरो, तीन कहानिया…अनदेखे ट्विस्ट का तूफान
Also read:Suriya की फिल्म ‘कंगुवा’ की रिलीज डेट पोस्टपोन, रजनीकांत की ‘वेट्टैयन’ को मिली हरी झंडी
Also read:अगर लाइफ में लग रहा है सब डाउन, तो ये 5 फिल्में आपके मूड को बनाएंगी एकदम टॉप