2024 में रिलीज होंगी ये 5 एक्शन-थ्रिलर फिल्में, क्लाइमैक्स नहीं होने देगा बोर, अभी नोट कर लें डेट

साल 2024 के आने वाले महीने में कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इसमें सिंघम अगेन से लेकर पुष्पा 2, छावा, कंगुवा शामिल है. ये मूवीज आपको एंटरटेनमेंट के रोलरकोस्टर राइड पर लेकर जाएगा.

By Ashish Lata | September 25, 2024 3:13 PM

2024 का फाइनल क्वार्टर सिनेमा लवर्स के लिए काफी धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि कई मोस्ट अवेटेड फिल्में लाइनअप में है, जो आपको एक्शन के साथ जोरदार एंटरटेनमेंट करवाएगी. इसमें विक्की कौशल की छावा से लेकर बॉबी देओल की कंगुवा, अजय देवगन की सिंघम अगेन, विक्की कौशल की भूल-भूलैया 3 शामिल है. आइये जानते हैं मूवीज कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

पुष्पा 2 (Pushpa 2)

साल 2021 की मेगाहिट, पुष्पा का सीक्वल 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. सुकुमार की ओर से निर्देशित, यह सिनेमाई तमाशा अल्लू अर्जुन की ओर से अभिनीत पुष्पा राज की दिलचस्प कहानी को जारी रखता है. इसमें रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3)

कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अनीस बज्मी के विशेषज्ञ निर्देशन में बनी, फिल्म पिछले पार्ट से ज्यादा हंसी देने का वादा करती है. इस बार विद्या बालन भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी.

कंगुवा (Kanguva)

सूर्या की कंगुवा 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. शिवा की ओर से निर्देशित यह पीरियड एक्शन ड्रामा, अपनी भव्य ऐतिहासिक सेटिंग, मनोरम कहानी देने का वादा करती है. इसमें जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस होगा, जो दर्शकों को जरूर एंटरटेन करेगा. इस मूवी में बॉबी देओल विलेन की भूमिका निभा रहे हैं.

Also Read- Jatt and Juliet 3 OTT Release: एंटरटेनमेंट का बड़ेगा डोज, इस ओटीटी पर स्ट्रीम हुई दिलजीत दोसांझ की रोमांटिक मूवी

Also Read- OTT Adda: अगर आप थ्रिलर और सस्पेंस के दीवाने हैं, तो मोक्ष आइलैंड आपके लिए है परफेक्ट

सिंघम अगेन (Singham Again)

रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन भी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर भूल-भूलैया 3 के साथ होगी. इस बिग बजट मूवी में अजय देवगन एक बार फिर निडर बाजीराव सिंघम का किरदार निभाएंगे. इसके अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे शानदार कलाकार भी है. अर्जुन कपूर विलेन की भूमिका में नजर आएंगे.

छावा (Chhaava)

छावा एक अपकमिंग ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जो प्रशंसित निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की ओर से निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान की ओर से निर्मित है. छावा 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जिसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है.

Also Read- Saripodhaa Sanivaaram OTT Release: बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है नानी की एक्शन-थ्रिलर, जानें कब और कहां देखें

Next Article

Exit mobile version