जुलाई में होने वाली है बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की बौछार, घर बैठे ओटीटी पर उठाए लुत्फ

Upcoming Movies on OTT In July 2024: जुलाई में ओटीटी पर लगने वाली हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों की लाइन. जिसमें एक्शन, कॉमेडी, हॉरर और थ्रिल सब कुछ मिल जाएगा.

By Sheetal Choubey | June 30, 2024 8:00 AM

Upcoming Movies on OTT In July 2024: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जुलाई में आने वाली नई फिल्मों की बौछार, जिसमें एक्शन, कॉमेडी, इमोशंस, और एडवेंचर कूट कूट कर भरा हुआ है. ऐसे में अगर आप जुलाई में पड़ने वाली बारिश की वजह से घर से बाहर नहीं निकल सकते तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है, जिससे आप घर बैठे ही सभी लेटेस्ट बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं.

वाइल्ड वाइल्ड पंजाब

सिमरप्रित सिंह के निर्देशन में बनी हिन्दी कॉमेडी फिल्म वाइल्ड वाइल्ड पंजाब 10 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म में मुख्य भूमिका पत्रलेखा पॉल, सनी सिंह और वरुण शर्मा निभा रहे हैं. इसकी कहानी तीन दोस्तों के ईद गिर्द घूमती है, जो ब्रेकअप के गम से बाहर निकालने में अपने दोस्त की मदद करते हैं, और पंजाब का पूरा ट्रिप प्लान करते हैं. अब उनका दोस्त इस गम से बाहर निकलता है या नहीं और ट्रिप कैसी जायेगी, इसके लिए तो फिल्म जरूर देखना पड़ेगा.

ककुड़ा

आदित्य सर पोद्दार के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ककुड़ा 12 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में मुख्य भूमिका सोनाक्षी सिन्हा, आसिफ खान और रितेश देशमुख निभा रहे हैं. इस फिल्म की कहानी एक श्रापित शहर के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां तीन लोग भूत का सामना करते हैं.

Also Read Upcoming OTT Release: ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देंगी ये बाजा फाड़ फिल्में, पूरा देखे बिना उठ नहीं पाएंगे

आर्थर द किंग

साइमन सेलन जोन्स के निर्देशन में बनी एडवेंचर एक्शन ड्रामा फिल्म आर्थर द किंग 5 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंस गेट प्ले पर रिलीज होगी. फिल्म में मुख्य भूमिका मार्क वॉलबर्ग, सिमू लियू और जूलियट रीलांस निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी एक रेसर की है, जिसे अपने रेस के दौरान एक स्ट्रीट डॉग मिलता है, जो उसके रेस में कई मुश्किलों का सामना कर उसकी मदद करता है.

आर्केडियन

बेंजामिन ब्रूअर के निर्देशन में बनी हॉलीवुड फिल्म आर्केडियन 19 जुलाई को लायंस गेट प्ले पर रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता की है, जो दुनिया के खत्म होने से पहले अपने दो बच्चों के साथ एक फार्म हाउस में जाकर अपनी जिंदगी बिताता है.

थैंक्सगिविंग

एली रोथ के निर्देशन में बनी फिल्म थैंक्सगिविंग 13 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म की कहानी एक हत्यारे के इर्द गिर्द घूमती है.

Next Article

Exit mobile version