15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Mirzapur 3’ की बोरियत को दूर करने के लिए OTT पर तबाही मचाने आ रही हैं ये वेब सीरीज, रोमांच-कॉमेडी के साथ एक्शन और रोमांस फ्री

Upcoming OTT Releases: जुलाई के पहले हफ्ते में मिर्जापुर 3 की एंट्री हुई थी, जिसमें दर्शकों को भरपूर एक्शन व वायलेंस देखने को मिला था. ऐसे में अगर आप उससे कुछ हटकर देखना चाह रहे हैं, तो ओटीटी पर बहुत जल्द बवाल वेब सीरीज दस्तक देने वाली हैं, जिसमें आपको एक्शन, कॉमेडी, एडवेंचर और रोमांस देखने को मिल जायेगा.

Upcoming OTT Releases: जुलाई की बारिश ने अगर घर से बहार निकलने पर लगा दिया है रोक तो ज्यादा परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि घर बैठे आपके एंटरटेनमेंट की पूरी व्यवस्था हमने कर दी है. आप पूछेंगे कैसे? तो बता दें कि आज हम उन वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस हफ्ते घर बैठे देखकर आनंद उठा सकते हैं. इस लिस्ट में बच्चों से लेकर बड़ों तक के मनोरंजन का इंतज़ाम है. आइए जानते हैं इनके नाम.

कुंग फू पांडा 4

बच्चों का सबसे पसंदीदा किरदार पो (जैक ब्लैक) जल्द ओटीटी पर एक बार फिर दिल जीतने आ रहा है. दरअसल, इसका पिछले भाग साल 2016 में रिलीज हुआ था और अब उसके 8 साल बाद इसका चौथा पार्ट एंट्री लेने वाकला है. इस पार्ट में पो का एडल्ट रूप दिखाया जाएगा, जो नए ड्रैगन वॉरियर की तलाश में जुट चूका है. यह सीरीज 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर आ रही है.

Also Read OTT Releases This Week: बारिश ने बाहर जाने पर लगा दी रोक, तो ओटीटी पर निपटा दें इस हफ्ते रिलीज हो रही ये फिल्में

द ग्रीन ग्लोव गैंग 2

द ग्रीन ग्लोव गैंग 2, नेटफ्लिक्स पर 17 जुलाई को रिलीज होने वाला है. इस सीरीज की कहानी तीन ऐसे दोस्तों की है, जो चोरी करने के बाद पुलिस इस बचने के लिए एक नर्सिंग होम में छुप जाते हैं.

मास्टर ऑफ द हॉउस

मास्टर ऑफ द हॉउस की कहानी एक डायमंड टाइकून की है, जो अपनी नौकरानी से प्यार कर बैठता है और शादी कर लेता है. कहानी में मोड़ तब आता है जब शादी के कुछ वक्त बाद उस डायमंड टाइकून की मौत हो जाती है. यह सीरीज 18 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी.

त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर

त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर एक सीधे-साधे अकाउंटेंट की कहानी है, जो पैसो की लालच में आकर अपना बिजनेस शुरू करता है. इस वेब सीरीज में कौल और तिलोत्तमा शोम मुख्य भमिका में हैं. यह सीरीज 18 जुलाई को नेट्फ़्किक्स पर रिलीज होगी.

नागेंद्रन का हनीमून

नागेंद्रन का हनीमून एक कॉमेडी मलयालम फिल्म है, जिसकी कहानी एक ऐसे आलसी आदमी की है, जो गल्फ देशों में घूमने का सपना देखता रहता है. और इन सपनो को पूरा करने के लिए म्हणत करने के बजाये वह एक आमिर लड़की से शादी कर दहेज लेने का सपना सजाता रहता है. यह सीरीज 18 जुलाई को हॉटस्टार पर हंसाने आ रही है.

Also Read OTT This Week: डर से थर-थर कांपने लगेंगे इस फिल्म को देखकर, जानें इस हफ्ते क्या-क्या हो रहा रिलीज

स्वीट होम सीजन 3

स्वीट होम सीजन 3

स्वीट होम की कहानी छा ह्यून सू नाम के एक साधारण से दिखने वाले व्यक्ति की है, जो लोगों की जान बचने के लिए मॉन्स्टर्स से लड़ता है. इसी दौरान उसे अपनी शक्तियों का एहसास होता है. यह एक कोरियन ड्रामा है, जो 19 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें