24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार गेम चेंजर’ और ‘विश्वंभरा’… जानें लेटेस्ट अपडेट्स

सिनेमा घड़ों में दो बड़ी फिल्मे जलद ही दस्तक देने को तयार है. राम चरण की 'गेम चेंजर' और चिरंजीवी की ' 'विश्वंभरा' के टीजर और झलकियों की नई जानकारी से प्रशंसक उत्साहित हैं. दोनों फिल्में जल्द ही रिलीज होंगी.

राम चरण की ‘गेम चेंजर’ की शूटिंग पूरी

Upcoming south Indian movie: राम चरण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गेम चेंजर’ की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है. इस फिल्म का निर्देशन शंकर शानमुगम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का टीजर 15 अगस्त, 2024 को आ सकता है. ‘गेम चेंजर’ में राम चरण के साथ लीड रोल में कियारा आडवाणी नजर आएंगी. इसके अलावा, जयराम, अंजलि, प्रकाश राज और नासर भी फिल्म का हिस्सा हैं.

चिरंजीवी की ‘विश्वंभरा’ पर नई अपडेट

मेगा स्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘विश्वंभरा’ को लेकर भी एक बड़ी खबर है. इस फिल्म का निर्देशन वशिष्ठ मल्लिदी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चिरंजीवी के जन्मदिन यानी 22 अगस्त, 2024 को फिल्म की एक झलक रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है. ‘विश्वंभरा’ में चिरंजीवी के साथ तृषा कृष्णन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में सुरभि, राम्या पसुपलेटी, ईशा चावला और अश्रिता वेमुगंती नंदूरी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

Also read:मलयालम फिल्मों का एक और धमाका ‘आदुजीविथम -द गोट लाइफ’…. सपनों और संघर्ष की कहानी… जानिए क्यों देखनी चाहिए इस वीकेंड

Also read:Kanguva: तीन अलग-अलग किरदारों में सूर्या…एक हीरो, तीन कहानिया…अनदेखे ट्विस्ट का तूफान

फिल्मों की रिलीज डेट

राम चरण की ‘गेम चेंजर’ दिसंबर 2024 में रिलीज हो सकती है, जबकि चिरंजीवी की ‘विश्वंभरा’ 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. दोनों फिल्मों को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है.

‘विश्वंभरा’ की स्टार कास्ट

चिरंजीवी की ‘विश्वंभरा’ में तृषा कृष्णन मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी. फिल्म में सुरभि, राम्या पसुपलेटी, ईशा चावला और अश्रिता वेमुगंती नंदूरी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म एक सामाजिक-फैंटेसी कहानी पर आधारित है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘विश्वंभरा’ का निर्माण यूवी क्रिएशन्स द्वारा 250 करोड़ रुपये से अधिक के भारी बजट पर किया जा रहा है. फिल्म में संगीत ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी का है और डायलॉग साई माधव बुर्रा द्वारा लिखे गए हैं.

‘गेम चेंजर’ की जानकारी

राम चरण की ‘गेम चेंजर’ का फैंस पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. ‘गेम चेंजर’ में राम चरण के साथ लीड रोल में कियारा आडवाणी नजर आएंगी. इसके अलावा, जयराम, अंजलि, प्रकाश राज और नासर जैसे स्टार्स भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. गेम चेंजर के सेट से राम चरण और कियारा आडवाणी के लुक सोशल मीडिया पर कई बार लीक हो चुके हैं, जिसे देखने के बाद फिल्म को लेकर प्रशंसकों का उत्साह और अधिक बढ़ गया है.

प्रशंसकों के लिए उत्साह

राम चरण और चिरंजीवी के प्रशंसकों के लिए यह समय बहुत ही खास है. दोनों फिल्मों की नई जानकारी से प्रशंसक बेहद खुश हैं और बेसब्री से फिल्मों की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. ‘गेम चेंजर’ और ‘विश्वंभरा’ दोनों ही फिल्में बड़ी स्टार कास्ट और भव्य बजट के साथ आ रही हैं, जो दर्शकों को एक शानदार सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती हैं.

Also read:Kannappa : प्रभास और अक्षय कुमार का फिल्मी धमाका….बड़ी साउथ फिल्म में देखने को मिलेगा मिथक और रोमांच का जादू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें