Upcoming south movies: निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पटानी और कमल हासन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 650 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. महज इस फिल्म की रिलीज के बाद, लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. आने वाले समय में 5 ऐसी ही फिल्मे आने वाली हैं जो बॉक्स ऑफिस की धज्जियां उड़ा सकती हैं. आइए नजर डालते हैं इसी ही आने वाली कुछ फिल्मों जो नए रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकती हैं.
इंडियन 2: एक नया दौर
एस. शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इंडियन 2’ का बहुत वर्षों से इंतजार था. इस बार इस फिल्म का सीक्वल 27 साल बाद आने वाला है.पहली फिल्म में कमल हासन ने एक सेनानी का किरदार निभाया था, जो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ते थे. अब उनके फैंस को फिर से उनके साथ इस सेनानी के सफल पलटवार के लिए तैयार होना है. फिल्म का दूसरा भाग 12 जुलाई को होगा रिलीज.
कांतारा: चैप्टर-1
रिषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ ने पहले पार्ट के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. इस साल फिल्म का दूसरा भाग आएगा, जिसे ‘कांतारा: चैप्टर-1’ कहा जाएगा. यह कहानी हजार साल पहले होने वाली घटनाओं पर आधारित है, और उसमें ऋषभ शेट्टी अब भी शिव के रूप में दिखाई देंगे. फिल्म की रिलीज इसी साल के अंत तक की अपेक्षा की जा रही है.
Also read:Kalki 2898AD: नाग अश्विन ने दिया ‘कल्कि सिनेमैटिक यूनिवर्स’ का अपडेट
KGF पार्ट 3
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित ‘केजीफ 2’ के बाद अब फैंस को ‘केजीफ 3’ का इंतजार है. यश स्टारर इस फिल्म की रिलीज के लिए बेताब हैं, और प्रशांत नील भी इसकी तैयारी में जुटे हैं. इस फिल्म के आने से पहले उन्हें अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स को भी पूरा करना होगा.
पुष्पा 2: द रूल
सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. पहले फिल्म को 15 अगस्त को रिलीज करने का फैसला लिया गया था, लेकिन फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन में कुछ देरी हुई है. अब इसकी रिलीज डेट 6 दिसंबर को की गई है. इस बार फिल्म का एक्शन सीक्वेंस जापान में शूट किया गया है और फैंस इसके लिए बेताब हैं.
सलार पार्ट 2
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित ‘सलार’ का पहला भाग बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है. अब उसका सीक्वल ‘सलार 2: शौरांज्ञया पर्वम’ बनाने की तैयारी हो रही है. फिल्म के 20% हिस्से की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है, और बाकी का काम जल्द ही शुरू होगा.
Also read:अभी तक नहीं देखी ‘किल’? देखने से पहले जान लें ये 5 बातें