उर्फी जावेद को सिक्योरिटी गार्ड ने अंदर जाने से रोका, तो गुस्से से तमतमा गयी एक्ट्रेस, देखें VIDEO

टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों से लाइमलाइट में बनी रहती है. अब उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस एक सिक्योरिटी गार्ड से बहस करती दिखाई दे रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2022 5:43 PM

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी कपड़ों से लाइमलाइट में बनी रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी अजीबो-गरीब फैंशन सेंस से सोशल मीडिया पर छाई रहती है. कई बार तो अपने कपड़ों की वजह से उर्फी को ट्रोल भी किया जाता है. हालांकि उन्हें इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह बड़े ही बेबाकी से खुद को फ्लॉन्ट करती है.

उर्फी जावेद का अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में उर्फी सिक्योरिटी गार्ड के साथ बहस करती दिखाई दे रही है. एक पपराजो की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में उर्फी कार से उतरती नजर आ रही हैं. उन्होंने भूरे रंग की ड्रेस पहनी हुई है, जिसके साथ ही हाई सैंडल के जूते पहने है. वीडियो में एक्ट्रेस को यह कहते हुए देखा जा रहा है, “उन्होंने ही आपको जब बुलाया है तो वे आपको नहीं रोक सकते.”

इसके बाद उर्फी बिल्डिंग के गेट की तरफ बढ़ती हैं और मीडिया वालों को पोज देते हुए फोटो क्लिक कराने लगती हैं. इसी बीच एक सिक्योरिटी गार्ड की ओर से पैपराजी को रोका जाता है. गार्ड को मीडिया वालों से यह कहते हुए सुन सकते हैं कि आपको इजाजत लेनी होगी. इसके बाद उर्फी गुस्से से आग बबूला हो जाती है और गुस्से में कहती हैं- पता है क्या, मैं वापस जा रही हूं.

उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि उर्फी कई वजहों से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. चाहे वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए हो या आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए, उर्फी हर समय ध्यान खींचती है. एक्ट्रेस अक्सर अपने बोल्ड फैशन सेंस के लिए चर्चा में बनी रहती हैं. इससे पहले, बॉलीवुडलाइफ के साथ एक साक्षात्कार में, उर्फी ने स्वीकार किया था कि उन्हें अपने फैशन विकल्पों के बारे में सोचा था.

अभिनेत्री ने कहा था, “पहले पहले मुझे लगता है. मैं पूरी रात इसके बारे में सोचती थी. में कुछ ज्यादा तो नहीं कर रही हूं. मैं कुछ गलत तो नहीं कर रही हूं. बाद में मुझे यह एहसास हुआ कि मैं सही हुं, ये समाज की समस्या है. मुझे परवाह नहीं है कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं.

Next Article

Exit mobile version