Urfi Javed ने कपड़ों की जगह शरीर पर चिपका ली अपनी तसवीरें,अजीब लुक देख फैंस बोले- फोटो फ्रेम बनकर घूम रही

Urfi Javed: उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में उर्फी सिर्फ अपनी बॉडी पर अपनी तसवीरें चिपकाए हुए नजर आ रही है. इस लुक के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और हाई हील्स पहना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2022 4:12 PM

Urfi Javed video: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद के स्टाइल का क्या कहना. उर्फी हर दिन अलग- अलग आउटफिट में नजर आती है, जिसकी वजह से वो लाइमलाइट में आ जाती है. कभी वो बिकिनी पहनकर डांस करती है तो कभी अजीब से कपड़े पहनकर फोटोशूट करवाती है. इस बार एक्ट्रेस ने अपनी फोटोज अपने शरीर पर चिपका लिया है. ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में उर्फी सिर्फ अपनी बॉडी पर अपनी तसवीरें चिपकाए हुए नजर आ रही है. इस लुक के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और हाई हील्स पहना है. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ये आइडिया इंटरनेट पर देखा था. इसे क्रिएट करना चाहती थी और ये लीजिए.

क्या फोटो फ्रेम बनकर…

इस लुक में कई यूजर्स उर्फी जावेद की तारीफ कर रहे है. तो कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘क्या फोटो फ्रेम बनकर घूम रही है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ओएमजी..हद हो गया अब तो…आपका ड्रेसिंग स्टाइइल..यक.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लाती कहां से है ऐसे ड्रेस.’ एक यूजर ने लिखा, ‘नाइस आइडिया.’

Also Read: ‘बेबी डॉल’ सिंगर कनिका कपूर मई में करेंगी इस दिन शादी, 43 की उम्र में NRI-बिजनेसमैन संग लेंगी सात फेरे

उर्फी जावेद का वीडियो

पिछले दिन उर्फी जावेद का एक वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. वीडियो में उर्फी सिक्योरिटी गार्ड के साथ बहस करती दिखाई दी थी. एक्ट्रेस गार्ड के रोकने पर काफी गुस्सा हो गई थी. इस दौरान उन्होंने ब्राउन कलर की अजीब सी ड्रेस पहनी थी. हर बार की तरह ये आउटफिट भी उनका काफी रिवलिंग था.

बिग बॉस ओटीटी में दिखी थी उर्फी

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उर्फी जावेद अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कुंवर के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थी. बता दें कि वो करण जौहर के बिग बॉस ओटीटी में दिखी थी. हालांकि वो शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं. एक्ट्रेस बड़े भैया की दुल्हनिया, मेरी दुर्गा, बेपनाह और पंच बीट सीजन 2 सहित कई टीवी शो में भी काम कर चुकी है.

Next Article

Exit mobile version