17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदुस्तानी भाऊ की धमकी पर फूटा उर्फी जावेद का गुस्सा, बोलीं- मैं आपको सलाखों के पीछे…

हाल ही में उर्फी जावेद द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो को लेकर हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि वो इस तरह के कपड़े पहनना छोड़ दें क्योंकि यह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि अगर वह नहीं समझती हैं तो वह आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

टीवी एक्ट्रेस और इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) उन सेलेब्रिटीज में से एक हैं जो ट्रोलर्स को करारा जवाब देने में कभी नहीं कतराती हैं. जब भी वे उन पर हमला करते हैं एक्ट्रेस पलटवार करने से नहीं चूकतीं. वह अपने पहनावे और स्टाइल के सेंस के लिए खूब सुर्खियां बटोरती हैं. अब उर्फी जावेद ने हिंदुस्तानी भाऊ को जमकर खरी-खोटी सुनाई है और उनकी भाषा पर सवाल उठाये हैं.

हिंदुस्तानी भाऊ ने उर्फी जावेद के कपड़ों पर किया कमेंट

हाल ही में उर्फी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो को लेकर हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि वो इस तरह के कपड़े पहनना छोड़ दें क्योंकि यह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि अगर वह नहीं समझती हैं तो वह आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

आपकी गालियों ने कितने लोगों को सुधारा है

उर्फी जावेद ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘ ओह! और आप जो गाली देते हैं वो तो इंडिया का रियाज है, आपकी गालियों ने कितने लोगों को सुधारा है. अब जब आपने मुझे खुलेआम धमकी दी है, तो आप जानते हैं कि मैं आपको सलाखों के पीछे डाल सकती हूं, लेकिन रुकिए, क्या आप वहां पहले से ही एक लाख बार जा चुके हैं? ये तो कितना अच्छा मैसेज है यूथ के लिए जेल जाना, आपने से आधी उम्र की लड़की को धमकी देना. यह भी याद रखें कि आपने मेरे फोटोग्राफर और मोहसिन से कहा था कि आप मुझसे कुछ महीने पहले बात करना चाहते हैं कि आप ओबेद अफरीदी के मामले में मेरी मदद करना चाहते हैं, आप प्रमोशन चाहते हैं और मैंने आपको सीधे कहा नहीं. मुझे आपकी मदद नहीं चाहिए!”

हर कोई मुझे मारने की धमकी दे रहा है

उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, “ये सचमुच वही लोग हैं जो चाहते थे कि मैं कुछ हफ्ते पहले उनसे मिलूं. मैंने उनकी दोस्ती को नकार दिया, मुझे उनके इरादे पता थे अब वे मेरे पास आ रहे हैं. दोस्तों मुझ पर भरोसा करें कि मैं जो पहनती हूं उसकी परवाह करती हूं, वे केवल पब्लिसिटी चाहते हैं. ईमानदारी से इंटरनेट पर हर कोई मुझे मारने की धमकी दे रहा है. कल्पना कीजिए कि मेरे पोस्ट को लेकर हर रोज कोई आपके खिलाफ एक वीडियो अपलोड कर रहा है, जो आपको मारने की धमकी दे रहा है. मैंने कभी किसी के बारे में कुछ भी बुरा नहीं कहा, किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.

Also Read: चाहत खन्ना ने अपने दोनों तलाक के बारे में की खुलकर बात, बोलीं- पहली शादी जल्दबाजी में लिया फैसला था..
हां मुझे अपनी सुरक्षा की चिंता है

उन्होंने आखिर में लिखा, “मैं डरी हुई नहीं हूं, लेकिन हां मुझे अपनी सुरक्षा की चिंता है, ये लोग आम जनता को भड़का रहे हैं, वे एक संदेश दे रहे हैं कि अगर आप किसी भी लड़की को अच्छे कपड़े पहने हुए नहीं देख पाते हैं आप उसे मार सकते हैं, उसे धमका सकते हैं. आप सभी अपने बेवकूफी भरे वीडियो के जरिए लड़कियों की काफी सुरक्षा कर रहे हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें