बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) कई बार अपने बोल्ड आउटफिट्स की वजह से लोगों की आलोचना की शिकार होती हैं. लेकिन बावजूद इसके वो लाइमलाइट बटोरने में कामयाब रहती हैं. अब एक इंस्टाग्राम पोस्ट में चंद्र नंदिनी एक्ट्रेस अपनी लाइफ में अपनी असफलताओं के बारे में कबूल करती हैं. उन्होंने बताया कि कैसे असफल होने के बाद वो अपनी लाईफ खत्म करना चाहती थी.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आप जानते हैं कि मैं कितनी बार असफल हुई हूँ? मैं अब गिनती भी नहीं कर सकती!” उन्होंने आगे कहा कि, “मेरे जीवन में कई बार मैंने महसूस किया है कि इस झंझट से बाहर निकलने का एकमात्र तरीका मेरे जीवन को खत्म करना है. मेरी जिंदगी पूरी तरह से गड़बड़ हो गई है.असफल करियर, असफल रिश्ते, पैसे की कमी ने मुझे एक ऐसे हारे हुए इंसान की तरह महसूस कराया जो जीने के लायक नहीं है.”
हालांकि एक्ट्रेस को लगता है कि उसके पास वह उम्मीद है जो पर्याप्त धन, अपने करियर में वांछित सफलता और कोई साथी नहीं होने के बावजूद उसे आगे बढ़ाती है. वह आगे कहती हैं कि इन सबके बावजूद वह निराश हुए बिना अपने रास्ते पर चल रही हैं.
इस नोट के आखिर में उन्होंने कहा, जैसे कि साल खत्म हो रहा है वह लोगों को अपनी उत्साहजनक बात के साथ प्रोत्साहित करती है, “साल खत्म होने से पहले कुछ उत्साहजनक बात करते हैं! उठो, लड़ो, दोहराओ. आप अपने आस-पास की स्थितियों से अधिक मजबूत हैं,. ”
इससे पहल इंडिया टुडे से खास बातचीत में उर्फी ने कहा था कि, कई बार डिजाइनर भी मेरे साथ काम करने से मना कर देते है. उन्होंने मुझे ड्रेस अप करने से मना कर दिया क्योंकि मेरे आउटफिट्स को बहुत ट्रोल किया जाता है और उन्हें लगता है कि मैं उनके ब्रांड के लायक नहीं हूं. यहां तक कि ऑडिशन के दौरान भी मुझे रिजेक्ट कर दिया जाता है क्योंकि मुझे बताया जाता है कि मेरी इमेज ऐसी है जो वे अपने शो के लिए नहीं चाहते. यहां तक की जब मैं अब लोकप्रिय हूं तो लोग मुझे स्वीकार नहीं कर रहे हैं.