उर्वशी रौतेला की तसवीर देख फैंस ने दे डाली अजीबो-गरीब सलाह, बोले- कोई एसी चला दो यार…

Urvashi Rautela Bold Photo : अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अक्‍सर अपनी तसवीरों से फैंस की नींद उड़ाती रहती है. उर्वशी की तसवीरें सोशल मीडिया पर आग लगा देती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बाथरूम सेल्फी से लोगों की दिलों की धड़कनें बढ़ा दी थी. अब उर्वशी की एक और तसवीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तसवीर में उनका बोल्ड अंदाज दिख रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2020 7:07 PM

Urvashi Rautela Bold Photo : अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अक्‍सर अपनी तसवीरों से फैंस की नींद उड़ाती रहती है. उर्वशी की तसवीरें सोशल मीडिया पर आग लगा देती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बाथरूम सेल्फी से लोगों की दिलों की धड़कनें बढ़ा दी थी. अब उर्वशी की एक और तसवीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तसवीर में उनका बोल्ड अंदाज दिख रहा है.

उर्वशी रौतेला ने अपनी एक लेटेस्ट तसवीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही है. उनका यह अंदाज वाकई कातिलाना है. एक्ट्रेस के बाल खुले है और वो दिलकश तरीके से पोज दे रही है. उन्होंने जो रिंग पहनी है वो भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. ये तसवीर को फैंस जमकर लाइक एंड शेयर कर रहे है. साथ ही साथ कमेंट भी कर रहे है.

उर्वशी की इस हॉट पिक को देखकर एक यूजर ने लिखा,’ कोई एसी चला दो यार. एक और यूजर ने लिखा,’ हॉटनेस ओवरलोडड. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपकी खूबसूरती का क्या कहना. एक फैन ने लिखा, तेरा ध्यान किधर है, तेरा हीरो इधर है. वहीं बहुत सारे फैंस ने इस तसवीर पर फायर और हार्ट वाले इमोजी बनाया.

Also Read: Khatron Ke Khiladi : क्या ‘खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया’ की विनर हैं एक्ट्रेस निया शर्मा? हो रही ऐसी चर्चा

बता दें कि पिछले दिनों उर्वशी रौतेली अपनी फिल्‍म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ को लेकर चर्चा में थी. फिल्‍म में 16 जुलाई को ज़ी 5 के डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है. इस फिल्‍म को लेकर प्रभात खबर से खास बातचीत में उर्वशी रौतेला ने कहा था,’ हेट स्टोरी फ़ॉर के बाद ये मेरी दूसरी फीमेल सेंट्रिक फ़िल्म है.हर एक्ट्रेस चाहती है कि फ़िल्म की धुरी वह हो.बहुत स्ट्रांग किरदार उसे मिले. वर्जिन भानुप्रिया की पूरी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है. यह फ़िल्म फॅमिली ऑडियंस के लिए है. बहुत मजेदार कहानी है. हमारे समाज में वर्जिनिटी पर बात करना एक कलंक की तरह माना जाता है.इस फ़िल्म में उसपर भी बात होगी.’

उर्वशी रौतेला जल्द एक अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगी, जो 2017 की सुपर हिट तमिल फिल्म थिरुट्टू पेले 2 की रीमेक है. फिल्‍म का निर्देशन सूसी गणेशन ने किया है. फिल्‍म में उर्वशी के अलावा अक्षय ओबेरॉय और विनीत कुमार भी नजर आयेंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में उर्वशी रौतेला का किरदार बेहद दिलचस्‍प होनेवाला है.

Next Article

Exit mobile version