22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्वशी रौतेला ने गोल्डन शिमर ड्रेस में दिये जमकर पोज, इसे खरीदने के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

खूबसूरत बॉलीवुड सुंदरी उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम पर 44.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. एक्ट्रेस अपनी आकर्षक रीलों, वीडियो, फोटोशूट से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती रही हैं.

Undefined
उर्वशी रौतेला ने गोल्डन शिमर ड्रेस में दिये जमकर पोज, इसे खरीदने के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत 6

खूबसूरत बॉलीवुड सुंदरी उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम पर 44.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. एक्ट्रेस अपनी आकर्षक रीलों, वीडियो, फोटोशूट से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती रही हैं. उर्वशी रौतेला का डिजाइनर लुक अक्सर सुर्खियां बटोरता रहा है. वह असल में एक फैशनिस्टा है और अपनेआप में एक दिवा. उर्वशी ने अपने सभी प्रशंसकों को अपने अपनी अद्भुत सुंदरता से आकर्षित करती रही हैं. उर्वशी अपने इंस्टाग्राम पर सुपर एक्टिव हैं.

Undefined
उर्वशी रौतेला ने गोल्डन शिमर ड्रेस में दिये जमकर पोज, इसे खरीदने के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत 7

कुछ दिनों पहले उर्वशी ने मिनी गोल्ड ड्रेस में अपी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. गोल्डन मिनी शिमर ड्रेस अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर अलेक्जेंड्रे वाउथियर के कलेक्शन थी. इस शिमर ड्रेस की कीमत आपको वाकई हैरान होने पर मजबूर करेगी. उर्वशी अलेक्जेंड्रे वाउथियर के आउटफिट में बेहद कंफर्टेबल नजर आई थी. इस ड्रेस की कीमत 3 लाख रुपये है.

Undefined
उर्वशी रौतेला ने गोल्डन शिमर ड्रेस में दिये जमकर पोज, इसे खरीदने के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत 8

हेट स्टोरी 4 की एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए अपने आउटफिट के नीचे एक बेबी पिंक बैरेट पहना था. मेकअप के लिए उर्वशी ने आंखों के नीचे काजल का हल्का इस्तेमाल किया और न्यूड लिप ग्लॉस चुना. एक्सेसरीज की बात करें तो एक्ट्रेस गोल्डन और डायमंड फिंगर रिंग्स के साथ-साथ बीडेड इयररिंग्स को सिलेक्ट किया था. उन्होंने बालों को ओपन हेयर लुक दिया था.

Undefined
उर्वशी रौतेला ने गोल्डन शिमर ड्रेस में दिये जमकर पोज, इसे खरीदने के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत 9

हाल ही में उर्वशी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को जज करने के लिए इस्राइल गई थीं. इस दौरान अभिनेत्री का हर लुक शहर में चर्चा का विषय रहा. उर्वशी जिस तरह से हर पहनावे को आसानी से कैरी करती हैं, वाकई शानदार है. अभिनेत्री अपने आकर्षक लुक्स और अपने महंगे अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर आउटफिट के साथ सुर्खियों में आने में कभी असफल नहीं होती है.

Undefined
उर्वशी रौतेला ने गोल्डन शिमर ड्रेस में दिये जमकर पोज, इसे खरीदने के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत 10

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला जल्द ही जियो स्टूडियोज की वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हुड्डा के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. एक्ट्रेस थ्रिलर ‘ब्लैक रोज’ के साथ-साथ ‘थिरुट्टू पायले 2’ के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं. उर्वशी को हाल ही में गुरु रंधावा के साथ उनके गीत “डूब गए” और मोहम्मद रमजान के साथ “वर्साचे बेबी” में देखा गया था. उर्वशी रौतेला सरवना के साथ 200 करोड़ के बड़े बजट की फिल्म “द लीजेंड” के साथ तमिल में शुरुआत करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें