वैशाली ठक्कर को एक्स ब्वायफ्रेंड कर रहा था परेशान, सुसाइड नोट बरामद होने के बाद पुलिस ने जारी किया बयान

Vaishali Takkar Suicide: एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वैशाली पिछले काफी समय से तनाव में थी. इसका जिक्र उसने अपने सुसाइड नोट में किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि उनका एक्स ब्वॉयफ्रेंड उसे परेशान कर रहा था.

By Budhmani Minj | October 16, 2022 5:35 PM
an image

जानीमानी टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) अब हमारे बीच नहीं रहीं. उन्होंने इंदौर में अपने घर पर आत्महत्या कर ली. 30 वर्षीया वैशाली पिछले साल से इंदौर में रह रही थीं और इसी घर में उन्होंने फांसी लगा ली. तेजाजी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था. मौके पर पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

सुसाइड नोट में एक्स ब्वॉयफ्रेंड का लिया नाम

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वैशाली पिछले काफी समय से तनाव में थी. इसका जिक्र उन्होंने अपने सुसाइड नोट में किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि उनका एक्स ब्वॉयफ्रेंड उसे परेशान कर रहा था. सहायक पुलिस आयुक्त एम रहमान ने एएनआई को बताया, “बरामद सुसाइड नोट से पता चलता है कि वह तनाव में थी और उन्हें एक्स ब्वॉयफ्रेंड द्वारा परेशान किया जा रहा था.”


इन किरदारों से चर्चित हुईं थीं वैशाली

वैशाली ठक्कर सीरियल ससुराल सिमर का में अंजलि भारद्वाज के किरदार में नजर आई थीं. इसके अलावा वो सुपर सिस्टर्स में शिवानी शर्मा और मनमोहिनी 2 में अनन्या मिश्रा की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं. वैशाली टक्कर का टीवी में डेब्यू स्टार प्लस का सबसे लंबा चलने वाला ड्रामा ये रिश्ता क्या कहलाता है, जिसमें उन्होंने 2015 से 2016 तक संजना की भूमिका निभाई थी. उन्हें आखिरी बार टीवी शो रक्षाबंधन में कनक सिंहसाल सिंह ठाकुर की भूमिका में देखा गया था.

Also Read: एक्ट्रेस मनवा नाइक के साथ कैब ड्राइवर ने की बदसलूकी, सोशल मीडिया पर साझा की आपबीती
एक महीने बाद ही तोड़ दी सगाई

पिछले साल अप्रैल में वैशाली ने फैंस को जानकारी दी कि उन्होंने डॉ अभिनंदन सिंह संग सगाई कर ली है. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी रोका सेरेमनी का वीडियो शेयर किया था. समारोह में सिर्फ कपल के करीबी परिवारवाले ही शामिल हुए थे. हालांकि एक महीने बाद वैशाली ने सभी को सूचित किया कि वह अभिनंदन के साथ शादी के बंधन में बंधनेवाली नहीं हैं. उन्होंने अपनी शादी कैंसिल कर दी थी. इसके बाद उन्होंने अपनी रोका सेरेमनी के वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिये थे.

Exit mobile version