Vaishali Takkar Suicide: ऐसे पुलिस की गिरफ्त में आया वैशाली का एक्स ब्वॉयफ्रेंड राहुल, जानिए पूरा प्लान

तेजाजी नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक आर डी कानवा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पुलिस टीम दंपति की तलाश कर रही थी और एक टीम राहुल नवलानी को गिरफ्तार करने में सफल रही. राहुल इंदौर से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसे पकड़ लिया गया.''

By Budhmani Minj | October 20, 2022 4:51 PM

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) के आत्महत्या मामले में पुलिस ने उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड राहुल नवलानी (Rahul Navlani) को गिरफ्तार कर लिया. एक्ट्रेस ने अपने सुसाइड नोट में राहुल पर कई गंभीर आरोप लगाये थे. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा कि बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही वह जिस मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर रहा था उन्हें भी जब्त कर लिया गया है.

लुकआउट सर्कुलर भी किया गया था जारी

इससे पहले इंदौर पुलिस आयुक्त ने ठक्कर (29) को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा के बारे में जानकारी देने वाले को पांच-पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी. दंपति के नाम से लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी इंदौर में वैशाली ठक्कर (29) के पड़ोस में रहते थे.

इंदौर से भागने की कोशिश कर रहा था राहुल

तेजाजी नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक आर डी कानवा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पुलिस टीम दंपति की तलाश कर रही थी और एक टीम राहुल नवलानी को गिरफ्तार करने में सफल रही. राहुल इंदौर से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसे पकड़ लिया गया.” उन्होंने कहा कि मामले की जांच के तहत उससे पूछताछ की जा रही है. क्या राहुल की पत्नी को भी पकड़ा गया है, इस सवाल पर कानवा ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

पुलिस ने बनाया था मास्टर प्लान

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने फरार आरोपी राहुल और उसकी पत्नी की तलाश करने के लिए तीन टीमें गठित की गई थीं. उन्हें दिशा निर्देश देने के बाद अलग-अलग राज्यों में रवाना कर दिया गया. बताया जा रहा है कि वैशाली की आत्महत्या के बाद ही टीम एक्शन मोड में थी. उन्हें किसी भी तरह आरोपियों को पकड़ना था और अपने मास्टर प्लान में वे कामयाब भी हो गये.

Also Read: Aryan Khan: गरबा डांस करते हुए इस लड़के को आर्यन खान समझ बैठे फैंस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
परिवार ने भी लगाये राहुल नवलानी पर आरोप

राज्य के गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के पास से जब्त किए गए गैजेट्स से डाटा हासिल कर रही है. उन्होंने कहा कि डाटा का विश्लेषण किया जाएगा और इसके बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी ने कहा कि ठक्कर के परिवार के सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल नवलानी उसे तब से परेशान कर रहा था जब से उसे वैशाली की शादी की योजना के बारे में पता चला. पुलिस ने कहा कि आरोपी दंपति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पीटीआई भाषा से इनपुट

Next Article

Exit mobile version