Loading election data...

Vaishali Takkar Suicide case: राहुल नवलानी और उसकी पत्नी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि, टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी दंपति के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी इंदौर में ठक्कर (29) के पड़ोस में रहते थे.

By Budhmani Minj | October 19, 2022 2:21 PM
an image

टीवी की जानीमानी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) ने बीते रविवार को अपने इंदौर वाले घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके से पुलिस को पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला था जिसमें वैशाली ने राहुल नवलानी (Rahul Navlani) पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया था. अब आरोपी दंपति के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. दोनों पर वैशाली को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

आरोपी दंपति के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि, टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी दंपति के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी इंदौर में ठक्कर (29) के पड़ोस में रहते थे. दोनों आरोपी ठक्कर की खुदकुशी की घटना के बाद से फरार हैं.

वैशाली के मंगेतर से कॉन्टैक्ट कर रही पुलिस

नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि, ‘‘वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में दंपति को देश से भागने से रोकने के लिए उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है.” उन्होंने कहा कि पुलिस वैशाली के मंगेतर से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है जो इस समय अमेरिका में है. पुलिस ने कहा कि आरोपी दंपति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आरोपी दंपति को पकड़ने के लिए 5 हजार रुपये इनाम की घोषणा

नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि, आरोपी दंपति को पकड़ने के लिए पांच-पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है. पुलिस ने पहले बताया था कि ‘ससुराल सिमर का’ जैसे धारावाहिकों में अपनी भूमिका के लिए मशहूर ठक्कर इंदौर के साईं बाग कॉलोनी में अपने घर में पंखे में लगे फंदे से लटकी मिली थी. मौके से पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला था जिसमें वैशाली ने राहुल नवलानी पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया था.

Also Read: Vaishali Takkar Suicide: कौन हैं मितेश? वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में इस शख्स से मांगी माफी
परिवार के सदस्यों ने भी लगाया राहुल नवलानी पर आरोप

वैशाली ठक्कर के परिवार के सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल नवलानी उसे तब से परेशान कर रहा था जब से उसे वैशाली की शादी की योजना के बारे में पता चला. उन्होंने आगे बताया कि, आरोपियों के मोबाइल एवं लैपटॉप अभी खुले नहीं हैं, उनको खोला जा रहा है. इसके बाद जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा.

पीटीआई भाषा से इनपुट

Exit mobile version