14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vaishali Takkar Suicide : राहुल नवलानी और दिशा के खिलाफ मामला दर्ज, दोनों के मोबाइल खंगाल रही पुलिस

नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा, ‘‘वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में दो लोगों राहुल नवलानी और (उसकी पत्नी) दिशा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) ने रविवार को अपने इंदौर वाले घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है. अब इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि वैशाली ठक्कर द्वारा इंदौर शहर में अपने घर में कथित तौर पर खुदकुशी करने के मामले में दो लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी दंपति हैं और अभिनेत्री के पड़ोसी भी हैं.

राहुल नवलानी और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज

नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को भोपाल में मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में दो लोगों राहुल नवलानी और (उसकी पत्नी) दिशा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.” उन्होंने कहा कि ये दोनों पड़ोस के ही रहने वाले हैं और वैशाली के परिचित हैं.

मोबाइल एवं लैपटॉप खंगाल रही पुलिस

उन्होंने आगे बताया कि, आरोपियों के मोबाइल एवं लैपटॉप अभी खुले नहीं हैं, उनको खोला जा रहा है. इसके बाद जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा. वहीं, इंदौर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मोती-उर-रहमान ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मौके से करीब पांच पन्नों का एक सुसाइट नोट मिला है, जिसमें वैशाली ने राहुल नामक व्यक्ति पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.” आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, वैशाली और राहुल का कथित तौर पर अफेयर था. कहा जा रहा है कि वैशाली की तस्वीरें और वीडियोज राहुल ने उसके मंगेतर को भेजे थे जिसके बाद उनकी सगाई टूट गई थी.

लगातार परेशान कर रहा था राहुल

उन्होंने बताया कि वैशाली के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि राहुल को जैसे ही वैशाली की शादी की योजना के बारे में पता चला, वह उसे परेशान करने लगा. रहमान ने कहा कि राहुल और उसकी पत्नी दिशा अपने घर में नहीं मिले. उनके घर में ताला लगा हुआ है और वे कहीं चले गये हैं. उन्होंने बताया कि दंपति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.

राहुल के पिता और वैशाली बिजनेस पार्टनर हैं

रहमान ने कहा कि राहुल के पिता और वैशाली बिजनेस पार्टनर हैं और वे एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. पुलिस अधिकारी आर डी कनवा ने बताया कि, आसपास के निवासियों की सूचना पर पुलिसकर्मियों ने साई बाग कॉलोनी में ठक्कर के घर का रविवार को दरवाजा खोला जहां वह कमरे में पंखे से लटकी मिली थीं. अभिनेत्री को तुरंत इंदौर स्थित एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Drishyam 2 Trailer: अक्षय खन्ना के चंगुल में फंसे विजय सलगांवकर, जल्द खुलेगा सैम मर्डर केस का राज!
तीन साल से इंदौर में रह रही थीं वैशाली

टेलीविजन धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली वैशाली ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में अभिनय करते हुए स्टार बनीं. उन्होंने एक दर्जन से अधिक धारावाहिकों में काम किया. सूत्रों के अनुसार, वैशाली मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर कस्बे की रहने वाली थीं. वह पिछले तीन साल से इंदौर में रह रही थीं.

पीटीआई भाषा से इनपुट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें