17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Valentine Day 2024: लक्ष्य कोचर से लेकर मोनिका सिंह तक, ऐसे मनाएंगे आपके टीवी स्टार्स वेलेंटाइन डे, जानें यहां

वेलेंटाइन वीक चल रहा है. ऐसे में जानते हैं कि हमारे कुछ सेलिब्रिटी इस वेलेंटाइन में क्या खास करने जा रहे हैं. ऋषभ साहनी कहते है, फरवरी वेलेंटाइन को सपर्पित महीना है. मेरे लिए प्यार का बहुत महत्व है, क्योंकि मेरे परिवार ने मुझे काफी प्यार दिया है. जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो भरोसा बहुत जरूरी है.

वेलेंटाइन वीक को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है. अब वेलेंटाइन डे में कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में प्यार में यकीन रखने वाला हर कोई इस दिन को खास बनाने की चाह रखता है. ऐसे में जानते हैं कि हमारे कुछ सेलिब्रिटी इस वेलेंटाइन में क्या कुछ खास करने जा रहे हैं.

ऋषभ साहनी

फरवरी वेलेंटाइन को सपर्पित महीना है. मेरे लिए प्यार का बहुत महत्व है, क्योंकि मेरे परिवार ने मुझे काफी प्यार दिया है. जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो भरोसा बहुत जरूरी है. प्यार आजादी है, प्यार विश्वास है. वैसे हर दिन खास होता है, पर यदि वेलेंटाइन डे के लिए मुझे कुछ योजना बनानी हो, तो मैं शायद पूलिंग, कार्टिंग या स्काइ डाइविंग जैसी गतिविधियों में शामिल होऊंगा या फिर मूवी के लिए बाहर जाऊंगा.

शीबा आकाशदीप

प्यार का स्वरूप हर उम्र में अलग-अलग होता है. जब आप बच्चे होते हैं, तो अपनी मां के लिए आपका प्यार अलग-अलग होता है. जब आप खुद मां बन जाती हैं, तो अपने बच्चे के लिए आपका प्यार कुछ अलग होता है. इसलिए जीवन में प्यार हमेशा एक निरंतरता के रूप में रहता है. मेरे लिए, प्यार का विचार देखभाल, बहुत सारा सम्मान और पूर्णता की भावना है. यह एक स्थिर लौ की तरह है, जो हर परिस्थिति में जलता रहता है.

मोनिका सिंह

फिलहाल, यह मेरे लिए थोड़ा दर्दनाक है, क्योंकि ब्रेकअप के बाद यह मेरा पहला वेलेंटाइन डे है. मेरे लिए प्यार हर चीज से परे है. यह पहले आता है. मैं प्यार के बिना अपने जीवन के बारे में सोच भी नहीं सकती. प्यार मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है. यह एक ऐसा एहसास है, जो मेरे दिल को धड़कने पर मजबूर कर देता है. इस वेलेंटाइन डे को मैं अपने दोस्तों के साथ मना सकती हूं.

चाहत खन्ना

मैं प्यार में विश्वास करती हूं. वेलेंटाइन डे साल में एक बार आता है, तो इसे मनाने की उत्सुकता हर व्यक्ति में होती ही है. अपने परिजनों, अपने हमसफर या फिर अपने सबसे खास व्यक्ति के साथ लोग इस दिन को सबसे अलग तरीके से बिताना पसंद करते हैं. यदि मुझसे इस दिन को मनाने की योजना के बारे में पूछा जाये, तो मैं यही कहूंगी कि पूरा दिन घर पर बिना कुछ किये बिताना या घर में रोमांटिक लंच करना या मेरे पसंदीदा कॉकटेल या मॉकटेल का आनंद लेना है.

Also Read: Teddy Day 2024: टेडी डे पर गिफ्ट करें ये यूनिक स्टफ्ड टॉयज, पिघल जाएगा उनका दिल

लक्ष्य कोचर

प्रेम जीवन में हर चीज के लिए प्रेरक शक्ति है. परिवार, अपने साथी, काम के लिए प्यार. प्यार ही है, जो आपको एक डोर की तरह सबसे जोड़े रखता है. आपको टिके रहने में मदद करता है. जीवन को जीने लायक और समृद्ध बनाता है. इस वेलेंटाइन डे मैं अपने साथी के हर निर्णय में उसके लिए एक ठोस समर्थक बनकर खास बनाना चाहूंगा. सेल्फ डाउट को कम करना और अपने साथी को बिना शर्त भावनात्मक समर्थन देना सबसे अच्छा उपहार है, जो आप उन्हें इस वेलेंटाइन दे सकते हैं.

Also Read: Valentine Day 2024 Vastu Gift Ideas: वैलेंटाइन डे पर वास्तु के अनुसार दें गिफ्ट, बढ़ेगा प्यार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें