Valentines Day OTT Release: वैलेंटाइन डे होगा एंटरटेनमेंट से भरपूर, स्ट्रीम होगी ये मजेदार फिल्में

Valentines Day OTT Release: इस वैलेंटाइन ओटीटी लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन बहुत सारी मनोरंजक फिल्में आपको एंटरटेन करने के लिए आ रही है. ऐसे में आइए बताते हैं पुरी लिस्ट.

By Sheetal Choubey | February 8, 2025 12:34 PM
an image

Valentines Day OTT Release: वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. ऐसे में अगर आप भी इस हफ्ते अपने पार्टनर के साथ मूवी डेट प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको 14 फरवरी को ओटीटी पर आने वाली फिल्मों के नाम बताएंगे, एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का भरपूर डोज देखने को मिलने वाला है. इस लिस्ट में यामी गौतम की फिल्म धूम धाम से लेकर एक्शन-थ्रिलर फिल्म मार्को शामिल है. आइए बताते हैं आपको पूरी लिस्ट.

धूम धाम

यामी गौतम और प्रतीक गांधी की मोस्ट अवेटेड फिल्म धूमधाम एक रोम कॉम फिल्म है, जो 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म की कहानी एक नए शादीशुदा जोड़े की पहली रात के ईद-गिर्द घूमती है, जिसमें आपको भरपूर प्यार और एक्शन देखने को मिलने वाला है.

प्यार टेस्टिंग

14 फरवरी को zee5 पर आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘प्यार टेस्टिंग’ की कहानी एक अरेंज मैरिज कपल के ईद-गिर्द है, जिसमें इमोशनल रोमांस का बढ़िया मेल है.

मार्को

उन्नी मुकुंदन की हाई-आऑक्टेन एक्शन फिल्म ‘मार्को’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद सोनी लिव पर 14 फरवरी को स्ट्रीम होगी. इस फिल्म में आपको खूब सारा मारधाड़ और एक्शन देखने को मिलेगा.

कधलिका नेरामिल्लै

कधलिका नेरामिल्लै 11 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में रवी मोहन और निथ्या मेनन मुख्य भूमिका में हैं.

यह भी पढ़े: Sanam Teri Kasam OTT: इस वैलेंटाइन ओटीटी पर देखें हर्षवर्धन-मावरा की ‘सनम तेरी कसम’, जानें स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

Exit mobile version