21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varisu box office: पहले दिन इतनी कमाई कर सकती है थलापति विजय की फिल्म, जानें पिछली 5 फिल्मों का कलेक्शन

अजित कुमार की थुनिवू भी आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. लेकिन इसके बावजूद पहले से थलापति विजय की फिल्म वारिसु के क्रेज को देखते हुए कहा जा सकता है कि वारिसु अच्छे नंबर ला सकता है.

साउथ स्टार थलापति विजय की फिल्म वारिसु 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अपने मनोरंजक ट्रेलर और आकर्षक गानों की वजह से रिलीज से पहले ही लोगों के बीच चर्चा पैदा की है. वारिसु का निर्देशन तेलुगु सिनेमा के लोकप्रिय नाम वामशी पेडिपल्ली ने किया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस हैं. विजय के साथ उनकी केमिस्ट्री को प्रशंसकों ने पसंद किया है.

पहले दिन इतनी कमाई कर सकती है फिल्म

वहीं अजित कुमार की थुनिवू भी आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. लेकिन इसके बावजूद पहले से इस फिल्म के क्रेज को देखते हुए कहा जा सकता है कि वारिसु अच्छे नंबर ला सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि विजय की फैमिली ड्रामा पहले दिन तमिलनाडु में 23 करोड़ से 25 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है. एक नजर थलपति विजय की पिछली पांच फिल्मों के बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस पर…

BEAST (2022)

पिछले साल रिलीज हुई बीस्ट को नकारात्मक समीक्षा मिलने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली. इसका निर्देशन नेल्सन ने किया था. बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ: चैप्टर 2 के सामने इसे अपनी मजबूत पकड़ बनाना मुश्किलों भरा रहा. 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी बीस्ट ने कथित तौर पर अपने रन के दौरान 227 करोड़ रुपये बटोरी. हालांकि इसे विजय के स्टैंडर्ड के अनुसार विफल माना जाता है.

MASTER (2021)

मास्टर लोकेश कनगराज के साथ थलपति विजय की पहली फिल्म एक बड़ी आलोचनात्मक और व्यावसायिक सफलता साबित हुई. 135 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 250 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. फिल्म को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री को कोविड-19 लॉकडाउन के बाद वापसी करने में मदद की. फिल्म में विजय सेतुपति, मालविका मोहनन और एंड्रिया जेरेमिया नजर आये थे.

BIGIL (2019)

इस फिल्म रिलीज से पहले ही काफी ध्यान आकर्षित किया क्योंकि यह मर्सल और थेरी के बाद एटली के साथ विजय की तीसरी फिल्म थी. 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी बिगिल ने दुनिया भर में लगभग 300 करोड़ रुपये कमाए. इसे व्यावसायिक सफलता माना जाता है. बिगिल में नयनतारा लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई. सहायक कलाकारों में जैकी श्रॉफ, काथिर, विवेक और डेनियल बालाजी शामिल थे.

SARKAR (2018)

विजय और एआर मुरुगादॉस की सरकार सुपरस्टार के प्रशंसकों का दिल जीतने में कामयाब रही. सरकार को 110 करोड़ रुपये के बजट में शूट किया गया था और इसने दुनिया भर में लगभग 250 करोड़ रुपये की कमाई की. सरकार को सकारात्मक समीक्षा मिली, आलोचकों ने भी प्रदर्शन की प्रशंसा की लेकिन पटकथा की आलोचना हुई.

Also Read: जानें कहां शूट हुआ था RRR का ‘Naato Naato’ सॉन्ग, हुक स्टेप के लिए स्टार्स ने खूब बहाया था पसीना, Photos
MERSAL (2017)

मेर्सल में विजय ने ट्रिपल रोल निभाया जो बड़े पैमाने पर दर्शकों के लिए एक ट्रीट साबित हुई. फिल्म का निर्देशन एटली ने किया था और इसमें रोमांस से लेकर एक्शन तक सब कुछ दिखाया गया था. मेर्सल को 120 करोड़ रुपये के बजट में शूट किया गया था. इसने कथित तौर पर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 260 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म एक व्यावसायिक सफलता थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें