19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varisu vs Thunivu: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘वारिसु’ और ‘थुनिवु’, पहले वीकेंड पर बनाये कई रिकॉर्ड

साउथ की दो बड़ी फिल्में 'थुनिवु' और 'वारिसु बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. बता दें कि एच विनोद की थुनिवु में अजीत मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं, वम्सि पैदिपल्ली की वरिसु में विजय मेन रोल में हैं.

साउथ की फिल्में पिछले कई महीनों से एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बना रही है. ऐसे में बीते 11 जनवरी को सुपरस्टार विजय की वरिसु और अजित की थुनिवु रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. दोनों ही फिल्मों ने पहले वीकेंड पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. बता दें कि एच विनोद की थुनिवु में अजीत मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं, वम्सि पैदिपल्ली की वरिसु में विजय मेन रोल में हैं.

वारिसु और थुनिवु 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

ट्रेड सोर्स के अनुसार वारिसु और थुनिवु दोनों ने फर्स्ट वीकेंड में भारतीय बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री की. ट्रेड विश्लेषक रमेश बाला ने सोमवार को ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, दोनों फिल्में भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने पुष्टि की है कि दोनों फिल्मों ने भारतीय बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया.


वरिसु ने कमाई के मामले में थुनिवु को छोड़ पीछे

इधर वरिसु को बॉक्स-ऑफिस पर थुनिवु से थोड़ी बढ़त मिली है, क्योंकि विजय स्टारर ने यूएस, यूके और कुछ अन्य स्थानों जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अजित की फिल्म को स्पष्ट रूप से पीछे छोड़ दिया है. अमेरिका में, वारिसु ने पहले ही $1 मिलियन से अधिक का कलेक्शन कर लिया है, जबकि थुनिवु अभी भी $900k पर है. बता दें कि वरिसु और थुनिवु तमिलनाडु के सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

Also Read: अगर आप भी बनना चाहते हैं फेमस YouTuber, तो CarryMinati-भुवन बाम से सीखें, जानें देश के 5 सबसे अमीर यूट्यूबर
क्या है दोनों फिल्म की कहानी

थुनिवु, एक हीस्ट थ्रिलर फिल्म है, जो अजित, निर्देशक एच. विनोथ और निर्माता बोनी कपूर के बीच लगातार तीसरी साझेदारी थी. फिल्म में मंजू वारियर अहम भूमिका में हैं. ये फिल्म बैंक में हुए घोटाले के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं वरिसु, जिसमें विजय मेन लीड में है. फिल्म की कहानी में विजय अपने दो बड़े भाइयों के विरोध के बीच पिता के साम्राज्य को संभालता है. इस दौरान उनके बीच कई कठिनाई आती है. फिल्म में रश्मिका मंदाना, सरथ कुमार, शाम, श्रीकांत और जयसुधा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें