Samay Raina: वरुण धवन ने की थी समय रैना के शो को लेकर भविष्यवाणी, कहा- ‘यह पक्का क्रॉसफायर…’
Samay Raina: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के शो में समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का जिक्र करते हुए कहा कि वह इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे. उन्होंने ऐसा क्यों कहा आइए बताते हैं.
Samay Raina: स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में पॉपुलर पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी की वजह से शो इन दिनों चर्चे में है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर यह कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि उन्होंने इस शो में शामिल न होने का फैसला क्यों किया. यह बातें उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में की है. आइए बताते हैं सबकुछ.
इंडियाज गॉट लैटेंट में क्यों नहीं गए वरुण धवन?
वरुण धवन से जब रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में कॉमेडी और उसकी लोकप्रियता के बारे में सवाल किया गया, तब वरुण धवन ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में गेस्ट के रूप में बुलाए जाने की बात साझा की. हालांकि, एक्टर इस शो में गए नहीं. उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा, ‘उन्होंने मुझे शो में आने के लिए कहा और ईमानदारी से कहूं तो मैं इसमें जाना पसंद करूंगा, लेकिन मेरी चिंता यह है कि इससे उनके शो पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इस तरह के हास्य से आप जितने अधिक लोगों की नजर में आते हैं, कभी-कभी यह क्रॉसफायर बन जाता है.”
‘यह पक्का क्रॉसफायर होगा…’
वरुण धवन की बातें सुनने के बाद रणवीर ने उन्हें अपने फैसले पर फिर से विचार करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शो में उनकी मौजूदगी काफी मनोरंजक होगी. हालांकि, वरुण फैसले पर अड़े रहें. उन्होंने कहा, “मैं इसे तुरंत करूंगा. मैं अपने लिए चिंतित नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि जिन टीमों के साथ मैं काम करता हूं, उन्हें चिंता हो सकती है. मुझे इसे तब करना होगा जब मैं किसी चीज का प्रचार नहीं कर रहा हूं, क्योंकि यह पक्का क्रॉसफायर होगा.”
क्या है पूरा विवाद?
रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में गेस्ट के रूप में पहुंचे. यहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट के परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद पुरे देश में उनका और पुरे शो का फूहड़ता फैलाने के आरोप में विरोध किया जा रहा है. इसके साथ ही उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो चुकी है. हालांकि, इस विवाद को लेकर रणवीर इलाहाबादिया एक वीडियो के जरिए माफी भी मांग चुके हैं.