![Varun Dhawan Crush: नताशा से पहले इस हसीना को दिलों जान से चाहते थे वरुण धवण, कहा- उनकी मां ने डांटा था.. 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/c9e0ef8b-e590-462a-9dd4-8311c6c00109/varun_dhawan.jpg)
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है. एक्टर अपनी निजी जिंदगी में पत्नी नताशा दलाल के साथ काफी खुश है और हर पल को खूब एंजॉय भी कर रहे है.
![Varun Dhawan Crush: नताशा से पहले इस हसीना को दिलों जान से चाहते थे वरुण धवण, कहा- उनकी मां ने डांटा था.. 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/ec920e4b-c96f-447c-9867-7a2e98190320/varun_dhawan_pic.jpg)
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में वरुण धवण ने खुलासा किया है कि एक वक्त था, जब वह टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को बहुत ज्यादा पसंद करते थे. सानिया उनकी क्रश हुआ करती थी. हालांकि इस बात के लिए उनकी मां ने उन्हें डांटा भी था. बात उस समय की है, जब वरुण एक प्रोडक्शन कंपनी के साथ एक ऐड पर काम कर रहे थे.
![Varun Dhawan Crush: नताशा से पहले इस हसीना को दिलों जान से चाहते थे वरुण धवण, कहा- उनकी मां ने डांटा था.. 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/9079c300-1270-4a4b-bd5c-a5e9a67c7caa/varun_dhawan_photos.jpg)
वरुण ने क्रेजी टेल्समिड ईस्ट को बताया, “मैं मैड प्रोडक्शंस, मुकुल आनंद की टीम के लिए काम कर रहा था. यह एक ऐड की शूटिंग थी. जिसमें सानिया मिर्जा भी थी. हमें 300 जूते लेने थे. मैं लिंकिंग रोड गया और 300 जूते किराए पर लिए. उस वक्त सानिया मिर्जा पर मेरा बहुत क्रश था. उसने मुझसे एक सेब मांगा। और मैंने खरीद कर दिया.
![Varun Dhawan Crush: नताशा से पहले इस हसीना को दिलों जान से चाहते थे वरुण धवण, कहा- उनकी मां ने डांटा था.. 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/d481aff4-7d4a-4153-9486-3725782d000c/varun_dhawan_pics.jpg)
वरुण ने आगे कहा, मैंने उनकी मां को सेब दिया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि किसने तुम्हे सेब लाने के लिए कहा है. जिसके बाद सानिया आई और कहा मुझे चाहिए था. मुझे इसके लिए 5000 रुपये भी मिले.
![Varun Dhawan Crush: नताशा से पहले इस हसीना को दिलों जान से चाहते थे वरुण धवण, कहा- उनकी मां ने डांटा था.. 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/2910c6d2-b4f4-440f-9c97-168e3b156ca9/varun_dhawan_picture.jpg)
वरुण इन-दिनों अपनी नई फिल्म भेड़िया का प्रमोशन कर रहे हैं. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 नवंबर को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं रिलीज होने जा रही है.
![Varun Dhawan Crush: नताशा से पहले इस हसीना को दिलों जान से चाहते थे वरुण धवण, कहा- उनकी मां ने डांटा था.. 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/4cff08ed-2cf7-45b7-9a81-0ba563101eeb/varun_dhawan_pictures.jpg)
हाल ही में वरुण ने गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में परफॉर्म किया. 28 नवंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल में भेड़िया की भी स्क्रीनिंग की जाएगी.