17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhediya के प्रमोशन में अचानक बेहोश हुई फैन, स्टेज छोड़कर वरुण धवण ने की मदद…पिलाया पानी देखें VIDEO

वरुण धवन और कृति सेनन हाल ही में अपनी फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के लिए जयपुर में पहुंचे. यहां जयपुर के एक कॉलेज में दोनों फिल्म के गाने पर डांस कर रहे थे. तभी अचानक एक फीमेल फैन बेहोश गई. जिसके बाद वरुण उनकी मदद करने के लिए उनके पास पहुंच गए और उन्हें पानी पिलाया.

वरुण धवन और कृति सेनन इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ के प्रमोशन में बिजी हैं. दोनों हर दिन अलग-अलग शहर में फिल्म के लिए प्रमोशन में जाते है. हाल ही में, उन्होंने प्रमोशन को लेकर जयपुर के लिए उड़ान भरी. उन्हें जयपुर के एक कॉलेज में जाते देखा गया, जहां अभिनेता की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई. इवेंट के दौरान वरुण और कृति अपने परफॉर्मेंस से अपने फैंस का मनोरंजन करते नजर आए. इसी बीच एक एक फैन अचानक बेहोश हो गई. जिसके बाद वरुण तुरंत स्टेज छोड़कर भागे और फीमेल फैन की मदद की. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वरुण ने फीमेल फैन की मदद की

दरअसल जयपुर इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वरुण इस दौरान कैजुअल टी-शर्ट और डेनिम के ऊपर कलरफुल जैकेट में नजर आ रहे है. वहीं कृति ने ग्रीन कलर की स्ट्रैपलेस गाउन पहन रखी थी. दोनों फिल्म के गाने पर डांस कर रहे थे. तभी एक फीमेल फैन बेहोश गई. जिसके बाद वरुण उसकी मदद के लिए पहुंचे. एक्टर ने उन्हें पानी पिलाया. फैंस वरुण के इस अंदाज को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, ‘कितना प्यारा है उनका ये अंदाज! इसमें कोई शक नहीं कि #VarunDhawan एक बेहतरीन अभिनेता और अद्भुत इंसान दोनों हैं… भगवान उन्हें आशीर्वाद दें.” एक अन्य ने लिखा, “वह सचमुच सर्वश्रेष्ठ एक्टर हैं…भीड़ के बीच जाकर उस लड़की की मदद की..बड़ी बात है ये तो.”


Also Read: वरुण धवण के साथ बैठते ही ‘भेड़िया’ बने सलमान खान, डरावनी आवाज निकाल कर फैंस को डराया, देखें VIDEO
इस दिन रिलीज होगी फिल्म

वरुण और कृति की भेड़िया का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया था. ट्रेलर को देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड दिखे थे. फिल्म के गानों को भी दर्शकों का जोरदार रिसपांस मिला है. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें