21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरुण धवन की ऑफ व्हाइट शेरवानी विराट कोहली की शादी की शेरवानी वाले लुक की याद दिलाता है… ये हैं समानताएं

Varun Dhawan wedding outfit : बॉलीवुड के मोस्ट एलिजेबल बैचलर्स में से एक रहे अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) 24 जनवरी को अपनी गर्लफ्रैंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से शादी के बंधन में बंध गए हैं. वरुण और नताशा की शादी की तस्वीरें आने के साथ ही ये चर्चा भी शुरू हो गयी है कि इस नए नवेली जोड़ी की शादी के आउटफिट्स बहुत हद तक विराट कोहली और अनुष्का से प्रेरित है.

Varun Dhawan wedding outfit : बॉलीवुड के मोस्ट एलिजेबल बैचलर्स में से एक रहे अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) 24 जनवरी को अपनी गर्लफ्रैंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से शादी के बंधन में बंध गए हैं. वरुण और नताशा की शादी की तस्वीरें आने के साथ ही ये चर्चा भी शुरू हो गयी है कि इस नए नवेली जोड़ी की शादी के आउटफिट्स बहुत हद तक विराट कोहली और अनुष्का से प्रेरित है.

अनुष्का और विराट की शादी के जोड़े को मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया था. जबकि वरुण धवन की शेरवानी को प्रसिद्ध डिजाइनर और वरुण के मामा मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. नताशा खुद डिजाइनर हैं इसलिए उन्होंने अपने लहंगे को खुद डिजाइन किया. इस लेटेस्ट जोड़ी के वेडिंग आउटफिट देखने पर अनुष्का और विराट के वेडिंग आउटफिट्स याद आते हैं. नेहा कक्कड़ की तरह कॉपी तो इनलोगों ने नहीं की है लेकिन प्रभावित ज़रूर नज़र आ रहे हैं खासकर वरुण का आउटफिट विराट के आउटफिट के ज़्यादा करीब है.

अनुष्का और विराट के शादी के आउटफिट्स से प्रभावित होकर इस जोड़ी ने भी डार्क कलर के बजाय हल्के रंगों का इस्तेमाल अपने आउटफिटस में किया है. ऑफ वाइट रंग को चुना हैं. वरुण की बंदगला शेरवानी, उसपर सोने की कढ़ाई वाला काम हो या रेशम की पायजामा और नीले रंग का दुप्पटा जो कि उनकी शेरवानी के बॉर्डर और मोजरी से मैच कर रहा था. ऐसा ही कुछ विराट कोहली के वेडिंग आउटफिट का भी अंदाज़ था.

नताशा के वेडिंग वाले घाघरे की बात करें तो फ्लोरल सीक्वेन और स्टोन वर्क किया गया है.ब्लाउज वी शेप नेकलाइन वाली है. नताशा का लुक अनुष्का से काफी अलग है. उन्होंने जेवेलरी को भी हेवी नहीं हल्का रखा है.

Also Read: Bollywood Latest News Live Update : वरुण धवन और नताशा का ये वीडियो वायरल, एक्टर बोले- ‘…डर जाएगी बेचारी’

वरुण धवन और नताशा की शादी में गिने चुने लोग ही हिस्सा बन पाए थे खबरें हैं कि आगामी 2 फरवरी को यह जोड़ी शादी की रिसेप्शन पार्टी मुम्बई के पांच सितारा होटल में देगी. जिसमें पूरी इंडस्ट्री शामिल होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें