15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vedaa tariler:  जॉन अब्राहम की ‘वेदा’, जातिवाद और अन्याय के खिलाफ एक तगड़ी एक्शन थ्रिलर

जॉन अब्राहम और शर्वरी वाघ की मच अवेटेड फिल्म वेदा का ट्रेलर आज आउट हो गया है, ट्रेलर बहुत ही प्रोमिसिंग और धमाकेदार नजर आ रहा है.

जॉन अब्राहम की नई फिल्म ‘वेदा’

Vedaa tariler: जॉन अब्राहम की नई फिल्म ‘वेदा’ 1 अगस्त को रिलीज हुए ट्रेलर के साथ चर्चा में है. यह फिल्म एक तगड़ी एक्शन थ्रिलर है जो जातिवाद और सोशल इनजस्टिस पर बेस्ड  है. फिल्म में जॉन अब्राहम एक नई भूमिका में नजर आएंगे, जहां वह शर्वरी के मेंटर का रोल अदा करेंगे.

जातिवाद के खिलाफ लड़ाई

फिल्म का ट्रेलर एक पावरफुल मेसेज के साथ शुरू होता है, जिसमें जॉन अब्राहम भगवद गीता की लाईनस की एग्जाम्पल कोट करते हैं. उनके करैक्टर की एक्शन और फाइटिंग सीन को देखकर दर्शकों को एक जबरदस्त थ्रिलर का एहसास होता है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे जॉन के किरदार का सामना रेसिस्ट फोर्सेज से होता है.

Vedaa Trailer
Vedaa tariler:  जॉन अब्राहम की 'वेदा', जातिवाद और अन्याय के खिलाफ एक तगड़ी एक्शन थ्रिलर 2

Also read:Raayan: धनुष की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की तैयारी

Also read:Janhvi kapoor : फिल्म उलझ रिलीज के लिए तैयार, क्या यह उनकी सबसे बड़ी हिट साबित होगी, जानिए जान्हवी सबसे बड़ी ओपनिंग डे कलेक्शन

शर्वरी का स्ट्रगल और जॉन का रोल

फिल्म की कहानी में शर्वरी ने लीड रोल किया है, जो जातिवाद और डिस्क्रिमिनेशन के खिलाफ जंग लड़ती है. शर्वरी की भूमिका में दिखाया गया है कि वह अपने गांव के लोगों के लिए न्याय की मांग करती है और जॉन अब्राहम उनके ट्रेनर बनकर उन्हें मार्शल आर्ट्स और बॉक्सिंग सिखाते हैं. जॉन के किरदार का नाम मेजर अभिमन्यु कंवर है, जो एक एक्स आर्मी ऑफिसर हैं और जातिवादी सिस्टम के खिलाफ शर्वरी की मदद करते हैं.

एक्शन और इमोशनल स्टोरी

ट्रेलर में जॉन और शर्वरी के बीच कई शानदार एक्शन सीन देखने को मिलते हैं. एक खास सीन में जॉन घायल होकर शर्वरी को बताते हैं कि वह केवल एक गाइड  हैं और शर्वरी को खुद लड़ाई लड़नी होगी. इस सीन में जॉन की एक्टिंग और शर्वरी की डेडिकेशन दर्शकों पर गहरा असर डालती है.

महाभारत से इंस्पिरेशन और स्टार कास्ट

फिल्म ‘वेदा’ में महाभारत से इंस्पायर्ड एलीमेंट्स भी हैं. जॉन का नाम फिल्म में अभिमन्यु रखा गया है, जो महाभारत के एक प्रमुख योद्धा का नाम है. इसके अलावा, फिल्म में तमन्ना भाटिया और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगी. तमन्ना जॉन के लव इंटरेस्ट का किरदार निभा रही हैं और मौनी रॉय एक डांस सीन में दिखेंगी.

फिल्म की रिलीज और प्रोडक्शन

फिल्म ‘वेदा’ का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है और इसे जी स्टूडियोज, एममे एंटरटेनमेंट और जेए एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी, जिसका सीधा मुकाबला सीधा श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 और अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में के साथ होगा.

Also read:Stree 2: पवन सिंह की आवाज में ‘आई नई’ गाने ने मचाया धमाल, श्रद्धा कपूर के साथ राजकुमार राव का धमाकेदार डांस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें