वीर जारा की फिर से रिलीज ने मचाई धूम
Veer Zaara Box-Office: वीर जारा, शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की सुपरहिट फिल्म, 20 साल बाद भी सिनेमाघरों में अपनी चमक बिखेर रही है. फिल्म की फिर से रिलीज़ के बावजूद, दर्शक इसे बड़े पर्दे पर देखकर बेहद खुश हैं. इस फिल्म ने बीते 8 दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तेजी आई है.
नेशनल सिनेमा डे पर बड़ी छलांग
फिल्म 13 सितंबर को फिर से रिलीज की गई थी और शुरूआती दिन में 20 लाख की कमाई की. इसके बाद भी फिल्म ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. नेशनल सिनेमा डे के मौके पर टिकट की कीमतें केवल ₹99 होने की वजह से दर्शकों की भीड़ उमड़ी और इस दिन फिल्म ने 22 लाख का कलेक्शन किया, जो पिछले गुरुवार के 14 लाख से 57.14% अधिक था.
8 दिनों में 1.77 करोड़ की कुल कमाई
नेशनल सिनेमा डे की कमाई के साथ, फिल्म का 8 दिनों का कुल नेट कलेक्शन 1.77 करोड़ तक पहुंच गया. अगर टैक्स को जोड़ दिया जाए, तो फिल्म ने कुल 2.08 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. यह फिल्म अपने री-रन में अब तक की सबसे सफल साबित हो रही है और तब तक चलने की संभावना है, जब तक कि कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक नहीं देती.
यश चोपड़ा की डायरेक्शन में फिर से चमका रोमांस
फिल्म के निर्देशन की बात करें तो यह यश चोपड़ा की एक और शानदार कृति है, जिसने रोमांस और इमोशंस को नए अंदाज में प्रस्तुत किया था. वीर जारा को पहले भी कई बार री-रिलीज किया गया है, और हर बार दर्शकों ने इसे पसंद किया. इस बार भी फिल्म के री-रन में कोई रुकावट नजर नहीं आ रही है.
वीर जारा की कहानी का जादू बरकरार
फिल्म की कहानी आज भी दर्शकों को अपनी तरफ खींच रही है. इसमें दिखाया गया प्यार, कुर्बानी, और देशप्रेम आज भी उतना ही पसंद किया जाता है जितना कि दो दशक पहले था. यही वजह है कि फिल्म अपने री-रन में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
Also read:कड़ी टक्कर के बावजूद, 20 साल बाद भी इस क्लासिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
Also read:20 साल बाद कायम है एसआरके और प्रीति का जादू, फिल्म की एडवांस बुकिंग ने मचाई धूम
Also read:100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई एसआरके और प्रीति की एवर्ग्रीन लव स्टोरी