14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Veer Zaara Re-Release Box Office: शाहरुख और प्रीति की फिल्म का धमाल, 2 हफ्तों में कमाए इतने करोड़

वीर जारा ने अपनी री-रिलीज में दो हफ्तों में ₹2.58 करोड़ कमाए हैं, और फिल्म की टोटल वर्ल्डवाइड कमाई अब ₹103.80 करोड़ हो गई है.

Veer Zaara Re-Release Box Office: शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की आइकॉनिक फिल्म वीर जारा ने अपनी री-रिलीज में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाई है. 13 सितंबर को तुम्बाड और द बकिंघम मर्डर्स के साथ बहुत लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई वीर जारा ने दो हफ्तों में ₹2.58 करोड़ की शानदार कमाई की है.

दमदार पकड़: वीर जारा’ का ₹2.58 करोड़ का कलेक्शन

यशराज फिल्म्स की ये रोमांटिक ड्रामा वीर जारा हमेशा से फैंस के दिलों में खास जगह रखती है, और इसकी कमाई इसका प्रूफ है. फिल्म ने अपनी री-रिलीज के पहले हफ्ते में 282 सिनेमाज में ₹1.55 करोड़ कमाए. दूसरे वीकेंड में नए रिलीज के चलते फिल्म के शो कम हुए, लेकिन फिर भी ₹65 लाख की और कमाई हुई. वीकडेज में भी फिल्म ने ₹38 लाख कमाए, जिससे दूसरा हफ्ता ₹1.03 करोड़ पर खत्म हुआ. इस तरह दो हफ्तों की री-रन में फिल्म ने ₹2.58 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है.

Veer Zaara Re-Release Box Office
Veer zaara re-release box office: शाहरुख और प्रीति की फिल्म का धमाल, 2 हफ्तों में कमाए इतने करोड़ 2

100 करोड़ क्लब में शामिल वीर जारा

वीर जारा शाहरुख की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है, और इसकी कई बार री-रिलीज के चलते फिल्म की टोटल वर्ल्डवाइड कमाई ₹103.80 करोड़ हो चुकी है. 2004 में अपनी पहली रिलीज के दौरान फिल्म ने ₹98 करोड़ कमाए थे, और अब री-रन के साथ ये आंकड़ा 100 करोड़ के पार हो गया है. 

ऐसा माना जा रहा है कि दशहरा 2024 तक फिल्म और अच्छा परफॉर्म कर सकती है, हालांकि तीसरे वीकेंड में जूनियर एनटीआर की ‘देवारा’ की रिलीज के चलते इसके शोज़ कम हो सकते हैं.

सालों में वीर जारा की कमाई पर नजर

सालों में वीर जारा की कमाई पर नजर डालें तो 2004 में अपनी ओरिजिनल रिलीज के दौरान फिल्म ने इंडिया में ₹61 करोड़ और ओवरसीज में ₹37 करोड़ की शानदार कमाई की थी, जिससे टोटल ₹98 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन हुआ था. इसके बाद 2005 से 2023 तक की री-रिलीज में फिल्म ने ₹2.50 करोड़ और फरवरी 2024 में ₹0.30 करोड़ कमाए. अब सितंबर 2024 की री-रन में, दो हफ्तों के भीतर फिल्म ने ₹3.00 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह से ‘वीर ज़ारा’ का कुल ग्रॉस कलेक्शन अब ₹103.80 करोड़ हो चुका है.

Also read:शाहरुख खान और सलमान खान थे फिल्म की पहली पसंद, जानिए फिर क्या हुआ जो बनी अक्षय-सैफ की जोड़ी

Also read:शाहरुख खान की फिल्म किंग के बारे में 5 बड़ी अपडेट्स, जो आपको मिस नहीं करनी चाहिए

Also read:शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ अब जापान में, एडवांस बुकिंग में देंगे इनाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें