14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Veer Zaara: शाहरुख खान की फिल्म वीर-जारा इस दिन थियेटर्स में होगी फिर से रिलीज, नोट कर लें डेट

Veer-Zaara: वीर जारा यश चोपड़ा की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक मानी जाती है. सीमा पार लव स्टोरी, जिसमें शाहरुख खान और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थे अब एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. आइये जानते हैं आप इसे कब और कहां देख सकते हैं.

Veer-Zaara: यश चोपड़ा की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक वीर जारा फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर मूवी साल 2004 की सीमा-पार प्रेम कहानी को दिखाती है. दरअसल यशराज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया कि वीर जारा को 13 सितंबर को पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाज, सिनेपोलिस इंडिया और मूवीमैक्स सिनेमाज जैसे चेन्स में रिलीज किया जाएगा.

कब रिलीज होगी फिल्म वीर जारा

प्रोडक्शन हाउस ने नया पोस्टर भी रिलीज किया. जिसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा देखे जा सकते हैं. इसके कैप्शन में लिखा था, “रोमांस का युग वापस आ गया है!” फैंस इस अनाउंसमेंट से काफी एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, “अब तक की सबसे महान फिल्म… इस अधूरी प्रेम कहानी को देखकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “वीर-जारा को 200 साल बाद भी याद किया जाएगा.”

क्या है वीर-जारा की कहानी

शाहरुख और प्रीति के अलावा, रोमांटिक ड्रामा में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, रानी मुखर्जी, दिव्या दत्ता और मनोज बाजपेयी भी हैं. वीर जारा में भारतीय वायु सेना के पायलट वीर प्रताप सिंह और पाकिस्तानी महिला जारा हयात खान की प्रेम कहानी दिखाई गई है. फिल्म में, वीर, जब जारा को उसके मूल देश में सफलतापूर्वक छोड़कर जाते रहता है, तो उसे पाकिस्तानी एजेंसियों की ओर से जासूसी के मामले में गिरफ्तार कर लिया जाता है. वह दो दशक से अधिक समय जेल में बिताता है और एक महिला पाकिस्तानी वकील की मदद से बाहर आता है.

Also Read- श्रद्धा कपूर ने सलमान-शाहरुख और आमिर खान संग क्यों नहीं किया काम, बोली- कलाकार को चुनौती…

Also Read- Top Celebrity Taxpayers 2024: शाहरुख खान और थलपति विजय ही नहीं, ये टीवी सेलेब भी देते हैं सबसे ज्यादा टैक्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें