13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Veronica Horror Movie: भूतिया फिल्म देखने का है मन तो वेरोनिका देखें, उड़ जाएगी रातों की नींद

Veronica Horror Movie: अगर आप हॉरर मूवी देखना चाहते हैं तो वेरोनिका देख सकते हैं. यह बहुत ही डरावनी फिल्म है.

Veronica Horror Movie: हॉरर मूवी देखने वाले सबसे अधिक लोग हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई ऐसे भूतिया फिल्में हैं जिसे देखने को बाद रातभर नींद नहीं आती है. अगर आप भी हॉरर मूवी देखना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं ऐसी फिल्म के बारे में जिसे देखकर आपको इतना डर लगेगा जिससे आपकी रात की नींद उड़ जाएगी.

वेरोनिका फिल्म

भूतिया फिल्म देखने का मन है तो ‘वेरोनिका’ देख सकते हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है वेरोनिका फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी आप देख सकते हैं. इस फिल्म को देखने के बाद आपको रात में नींद नहीं आएगी. हम आपको सुझाव देते हैं कि अगर आप कमजोर दिलवाले हैं तो इस फिल्म को न देखें.

वेरोनिका फिल्म की कहानी

स्पैनिश फिल्म वेरोनिका साल 2017 को रिलीज हुई थी लेकिन साल 2018 में इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. इस फिल्म की कहानी 1991, मैड्रिड पर बनायी गई है. वेरोनिका फिल्म की कहानी एक टीनएज लड़की पर है जिसे उसके माता-पिता उसके छोटे भाई-बहनों का ख्याल रखने के लिए उसे घर पर छोड़कर जाते हैं. लेकिन फिर घर में कुछ अजीबोगरीब घटनाएं होना शुरू हो जाती है. इसके बाद इस फिल्म में कई सारी ऐसी डारावनी सीन है जिसे देखने के बाद आपको रात में नींद तो बिल्कुल भी नहीं आएगी.

Also Read: गाना मरून कलर सड़िया 200 मिलियन के करीब, फैंस को खूब पसंद आ रहा आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी

जानिए कितनी मिली इतनी रेटिंग

वेरोनिका एक सुपर हॉरर फिल्म है जिसे पैको प्लाज़ा ने लिखा और डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में सैंड्रा एसकासीना, ब्रूना गोनजालेस और क्लॉडिया प्लेसर आपको लीड रोल में नजर आ जाएंगे. आईएमडीबी पर वेरोनिका को 10 में से 6.2 स्टार रेटिंग दी गई है. बताया जाता है कि वेरोनिका फिल्म की कहानी एस्टेफेनिया गुटरेज लजारो नाम की एक लड़की की असली कहानी पर आधारित पर बनाई गई है. अगर आपको भूतिया फिल्म देखने का मन है तो वेरोनिका देख सकते हैं.

Also Read: पवन सिंह ने अक्षरा सिंह से ब्रेकअप पर किया खुलासा, आज वह मेरे बदौलत स्टार बनी है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें